नवदुनिया भोपाल में संपादक घर में दुबका, 22 को कोरोना

दोलत्ती

: 24 घंटे के भीतर ही 11 से 22 हो गयी कोरोना संक्रमित पत्रकारों की संख्‍या : गजब संपादकीय प्रभारी है इस अखबार को, सहयोगी पत्रकारों का काम लगा दिया :
दोलत्‍ती संवाददाता
भोपाल : नवदुनिया अखबार में कोरोना ने आज पूरे संस्‍थान को बेहद खतरनाक ढंग से डंस लिया है। यहां यह महाकारी किसी कोहराम की तरह फट पड़ी है। इस विस्‍फोट की हालत यह है कि आज दोपहर तक जहां यहां केवल 11 पत्रकारों को कोरोना का हमला हुआ था, वह आज शाम तक वह तादात हैरतनाक ढंग से बढ़ कर 22 तक पहुंच गयी है। अब पत्रकारों की मांग है कि इस अखबार को तत्‍काल को सील कर दिया जाए, वरना बाकी पत्रकार ही नहीं, बल्कि अखबार से जुड़े बाहरी लोगों के बीच भी यह महामारी भयावह ढंग से इन सब को अपने दामन में दबोच लेगी।
इस हालत को लेकर केवल इस अखबार के लोग ही नहीं, बल्कि पूरी भोपाल की पत्रकारिता में हंगामा खड़ा हो गया है। सबसे ज्‍यादा गुस्‍सा तो यहां के संपादकीय प्रभारी के रवैये पर है। बताते हैं कि गजब के संपादकीय प्रभारी इस अखबार में हैं। अब भी नहीं मान रहे हैं कि अखबार पर कोई संक्रामक कहर टूटता जा रहा है। बेशर्मी की हालत तो यह बतायी जाती है कि यह प्रभारी खुद तो अपने घर में आराम और सुरक्षित माहौल में मौज लेते हुए बैठे हुए हैं, जबकि बाकी लोगों पर आफिस आने दबाव डाल रहे हैं। प्रशासन खर्राटे भरते हुए बाकायदा सो रहा है।
कल यहां कोरोना संक्रमण का पता चला था। खबर है कि कल तक पांच लोग कोरोना संक्रमित थे। यह सब के सब इस अखबार के पत्रकार ही हैं। लेकिन आज सुबह तक इस संक्रमित लोगों की तादात में छह अन्‍य पत्रकार और जुड़ गये। जांच में इन सभी को पॉजिटिव पाया गया। जबकि तीन और लोगों की तबीयत काफी ज्‍यादा खराब हो गयी है। बताते हैं कि दफ्तर में कई अन्‍य पत्रकारों ने भी सुबह अपना-अपना सैंपल दिया था। सैंपल देने का क्रम अभी जारी है।
छह पॉजिटिव में से सिर्फ एक पॉजिटिव घर पर था जबकि बाकी सभी से आफिस में काम कराया जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *