नहीं रहे डॉ अंजू सिंह के पति विजय सिंह

बिटिया खबर

: सिंगरामऊ में सुबह उनके आवास पर हुआ निधन, अन्‍त्‍येष्टि हरीशचंद्र घाट पर सम्‍पन्‍न : दो बरस पहले ही समाप्‍त हो चुका था गुर्दा और लीवर, अत्‍यधिक मदिरापान बना काल : नि:संतान रहे विजय सिंह थे खुद के टेंट-हाउस संचालक : गैरसरकारी संगठन क्षेत्र में प्रदेश में अपना एक खास मुकाम बना चुकी हैं डॉ अंजू सिंह :

दोलत्‍ती संवाददाता

जौनपुर : प्रदेश में गैरसंगठनों के क्षेत्र में अपना एक खास मुकाम बना चुकीं डॉक्‍टर अंजू सिंह के पति विजय सिंह का आज सुबह निधन हो गया। डॉक्‍टरों के अनुसार विजय सिंह की मृत्‍यु सुबह करीब पांच बजे हुई। विजय सिंह अपने आवास के बाहरी हिस्‍से में एक टेंट हाउस चलाते थे और वहीं पर वे रहते भी थे। आज सुबह जब उनका एक कर्मचारी उनको चाय देने गया था, तो पाया कि विजय सिंह के प्राण-पखेरू उड़ चुके हैं। सिंगरामऊ के निवासी और बीएचयू छात्रसंघ के पूर्व अध्‍यक्ष चंचल के मुताबिक आज दोपहर के बाद विजय सिंह की अन्‍त्‍येष्टि वाराणसी के दक्षिणी हिस्‍से में स्थित विश्‍वविख्‍यात हरीशचंद्र घाट पर कर दी गयी है।
जौनपुर, प्रतापगढ़ और सुल्‍तानपुर की सीमा पर बसे सिंगरामऊ कस्‍बे के खासे जाने-पहचाने जाने वाले परिवार विजय सिंह की माता का निधन अभी कुछ वर्ष पहले ही हो गया था। उनके छोटे भाई जय सिंह सिंगरामऊ कस्‍बा स्थित हरपाल सिंह स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय के प्रबंधक हैं।
प्राप्‍त समाचारों के अनुसार डॉक्‍टरों ने विजय सिंह को शराब पीने से सख्‍त मना कर दिया था। बताते हैं कि पिछले दो बरस पहले ही डॉक्‍टरों ने कह दिया था कि चूंकि उनका गुर्दा और लीवर पूरी तरह तहस-नहस हो चुका है, इसलिए शराब कभी भी उनकी मृत्‍यु का कारण बन सकती है। लेकिन इसके बावजूद विजय सिंह लगातार मदिरापान करते रहे। बताते हैं कि बीती शाम उन्‍होंने भी एक बोतल शराब मंगवाई थी और सुबह उनका प्राणान्‍त हो गया।
गौरतलब है कि विजय सिंह की पत्‍नी डॉक्‍टर अंजू सिंह का नाम और उनका हस्‍तक्षेप प्रदेश में गैरसंगठन क्षेत्र में सम्‍मानित है। सिंगरामऊ कस्‍बे में उनका ठाकुरबाड़ी महिला विकास समिति है।

जौनपुर की कुछ अन्‍य खबरों के लिए निम्‍न लिंक को खोलें:- 

अपने दायित्‍वों पर पल्‍लू कस चुकी महिलाए

कमर भले ही लचकदार हो, पर हौसले लोहा-लाट हथौड़ा

बार संघ व व्यापार मंडल नेताओं ने कहा: #@&^*% है मधुकर तिवारी

बरसी झमाझम इंसानियत, और मैं नंगा-अवधूत

बेटी को घूरते छिछोरे पत्रकार को डांटा था मशहूर शायर वामिक जौनपुर ने

जिन्दादिली की जिन्दा मिसाल है चंचल, जिसे मैं भूजी कहता हूं

दर्जनों लुटेरे डॉक्टरों को जूता से हड़काया, सब भाग निकले

एक दिव्‍य भेंट डॉ अंजू सिंह से च्‍यवनप्राश चौ-बप्‍पा की

3 thoughts on “नहीं रहे डॉ अंजू सिंह के पति विजय सिंह

  1. आदरणीय सम्पादक महोदय
    आपके न्यूज़ पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित है जिसमे उनकी मृत्यु का कारण अत्यधिक शराब पीने से किडनी खराब हो जाना बताया गया है।खबर में यह भी बताया गया है कि डॉक्टर के मन करने के बावजूद कल उन्होंने एक बोतल शराब मंगा कर पिया जो उनके मौत का कारण बनी। कृपया इस सम्बंध में निम्नलिखित के सम्बंध में स्पष्टीकरण देने का कष्ट करें।
    1. आपके पास इस बात का कोई सबूत है कि कल उन्होंने शराब मंगाई थी?
    2. उक्त शराब की बोतल किसके द्वारा लायी गयी थी?
    3. क्या मंगाई गई शराब का सेवन उन्होने अकेले किया या और लोग भी उनके साथ थे?
    आपका तथ्यों के विना इस तरह की खबर प्रकाशित करना राज परिवार की मानहानि है जिसके लिये सम्बन्धित प्रकाशक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।

    भवदीय
    डॉ सन्तोष कुमार सिंह
    मीडिया प्रभारी, राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय सिंगरामऊ जौनपुर

    1. आदरणीय डॉ संतोष कुमार सिंह जी,
      नमस्कार।
      आपकी नोटिस हमें प्राप्त हो गयी है।
      धन्यवाद।
      लेकिन इस नोटिस का जवाब देने से पहले मैं आपसे कतिपय जानकारी चाहता हूं।
      वह यह कि
      1- आप इस कॉलेज के शिक्षक हैं, अथवा गैर-शिक्षक कर्मचारी हैं।
      2- यह भी कि आप किस पद के कर्मचारी अथवा किस विषय में किस स्तर/पद के शिक्षक हैं।
      3- आपकी नियुक्ति स्ववित्त प्रणाली के तौर पर है, अथवा आप शासकीय वित्त प्रणाली पर नियुक्त के पदाधिकारी हैं।
      4- यह भी कि आपने जो हमें नोटिस दी है, उसे हम आपकी कोई औपचारिकता समझें,
      5- अथवा इसे आपकी गंभीर नोटिस के तौर पर।
      हमें विश्वास है कि हमारी उपरोक्त जिज्ञासा पर आप बिंदुवार यथाशीघ्र ही स्पष्ट कर देंगे।
      आपके यथाशीघ्र उत्तर की प्रतीक्षा में हैं हम।
      सधन्यवाद।
      भवदीय,

      कुमार सौवीर

    2. Dr.Santosh Kumar Singh
      Fri, Jun 23, 11:04 AM
      महोदय
      हम महाविद्यालय में कर्मचारी हैं।इस बात से आपका क्या लेना देना है कि हम किस प्रकार के कर्मचारी हैं।रही बात नोटिस की तो हमने कोई नोटिस नही दी है महज अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।महाविद्यालय का कर्मचारी होने के नाते महाविद्यालय के अध्यक्ष की मृत्यु पर की अव्यवहारिक टिप्पणी पर अपनी असहमति व्यक्त करने का अधिकार तो बनता ही है। अधिक जानकारी के लिये आप मेरे व्यक्तिगत मोबाइल नंबर 9450009689 पर सम्पर्क कर सकते हैं।फिर भी अगर आपको कोई असुविधा हुई हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *