अपना इस्तीफा समर्थकों से फड़वाया मणिपुर के सीएम ने

दोलत्ती

: पीएम विश्व भ्रमण के आनन्द में डूबे, केंद्रीय मंत्री मैदान छोड़ कर भागे : दो महीने में राख बनते जा रहे मणिपुर को बचाने को केवल अमानवीय नौटंकी : इन्हीं सीएम ने डेढ़ साल पहले स्कूली बच्चों को रास्ते में जमीन पर सिर नवाने की सामंती हरकत की : केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व महिला मोर्चा का आवास भी भस्म :

कुमार सौवीर

लखनऊ : भाजपाइयों ने मणिपुर को बिल्कुल किसी घटिया और सस्ते कथानक वाली नौटंकी में तब्दील कर दिया है। उससे शर्मनाक तो यह है कि हालात थामने के बजाय प्रदेश के सीएम सस्ते कींचड़ में डूबे दिखाई पड़ रहे हैं।
कभी यहां के भाजपा मुख्यमंत्री के सामने मणिपुर के बच्चों को घुटनों के बल लेट कर और मुख्यमंत्री के चरणों में सर रख देने की एक नई घिनौनी सामंती परंपरा शुरू कर दी गयी थी, लेकिन आज भाजपाई मुख्यमंत्री के इशारे पर अपने ही इस्तीफे को अपने ही समर्थकों के माध्यम से फाड़कर चिंदी चिंदी कर दिया गया।
यह किस्सा है मणिपुर के मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता वीरेंद्र सिंह का। पिछले साल 21 फरवरी को वीरेंद्र सिंह ने मणिपुर के एक कार्यक्रम में जब शिरकत की तो उनका स्वागत स्कूली बच्चों को सड़क के दोनों ओर घुटनों के बल और वीरेंद्र सिंह के चरणों में सिर झुका कर लिटा देने की एक नई राजशाही परंपरा शुरू कर दी गई।
कहने की जरूरत नहीं, कि यह हरकत एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के एक स्वायत्त राज्य में एक नई घिनौनी भारत के तौर पर पेश हुई। लेकिन आज तो तब हद हो गई जब पिछले 2 महीने से मणिपुर को आग में झोंक देने वाले भाजपा के मुख्यमंत्री वीरेंद्र सिंह ने हालात से नहीं निपटा पाने के आधार पर एक नया पांसा फेंका। बोले कि वे मणिपुर को बचाने के लिए अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं। यह ऐलान करके वे अपने आवास से राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने निकल गए।
लेकिन रास्ते में ही उनके समर्थकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र सिंह से उनका इस्तीफा का पत्र छीन लिया और देखते-देखते उन समर्थकों ने उस इस्तीफा को चिंदी-चिंदी फाड़ दिया।
इसके पहले आपको बता दें कि मणिपुर में धू-धू कर जल रही हालात को थामने के लिए देश के गृहमंत्री अमित शाह शुरुआत में मणिपुर पहुंचे तो थे, लेकिन जल्दी ही उन्होंने मणिपुर छोड़ दिया। इतना ही नहीं, यहां के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री रंजन कुमार मणिपुर छोड़कर भागकर केरल चले गए और इसी बीच उपद्रवियों ने रंजन कुमार का घर पूरी तरह भस्म कर दिया। केवल रंजन कुमार ही नहीं, बल्कि मणिपुर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और उनकी प्रदेश महिला मोर्चा के अध्यक्ष का घर भी पूरी तरह फूंक दिया गया, लेकिन हालात को संभालने के बजाए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका से लेकर आधा दर्जन देशों का भ्रमण कर अपनी ही पीठ ठोकने में व्यस्त रहे। और मणिपुर राख में तब्दील होता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *