नारद गए तेल लेने, फर्जी ढोल का जिम्मा जागरण ने थामा

दोलत्ती

: आरएसएस ने दिल्ली के बड़े पत्रकारों ने साम्प्रदायिक बकलोलों को पत्रकार का तमगा ठोंका : सम्मान और नकदी के भंडारा में लपके बड़े-बड़े पत्रकार : ईश्वर और आरएसएस के नारद में जमीनी फर्क ज्यादा : कुख्यात और आपराधिक चरित्र वाले सुदर्शन टीवी का सुरेश भी चह्वाण भी रहा मौजूद :

कुमार सौवीर

लखनऊ : नारायण के नारद के मुंह से नारायण-नारायण निकलता था, लेकिन आरएसएस का नारद अब चिल्ल-पों करता है। ईश्वर का नारद कहीं भी ढाई पल से ज्यादा नहीं टिकता था, लेकिन आजकल संघी पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए दिनरात एकसाथ किये रहते हैं। गोदी मीडिया के एक जागरण, हिंदुस्तान, आजतक और सुदर्शन टीवी जैसे अधिकांश बेशर्म और दुर्दांत मीडिया घरानों ने नारद की स्वर-लहरियों की जगह अब कोठेवालियों को मात करने में होड़ लगा दिया है। जैसे पहले के नारद का इकतारा महथी यानी इकतारा का स्वर ध्वस्त कर आजकल दैनिक जागरण ने आरएसएस का ढोल बजाना शुरू कर दिया है। यह पत्रकारीय कोठेवाली लोग पत्रकारों को सीना तान कर सशक्त विपक्ष के समानांतर भूमिका निभाने के बजाय, अब केवल आरएसएस के चरणों पर सिर झुका कर उकड़ूं बैठने की शाखा संचालित करने लगे हैं।
आरएसएस ने दिल्ली में नारद के नाम पर देश के कई पत्रकारों को विशिष्ट पुरस्कार दिए है। पुरस्कृत हुए ऐसे-ऐसे अखबारों और चैनलों के बड़े पत्रकारों का नाम है, जो न केवल साम्प्रदायिक दुर्भाव फैलाते हैं, बल्कि इन सभी की पहचान केवल संघी और एकतरफ़ा हिन्दू चरित्र ही है।
दो दिन पहले स्वयं सेवक संघ के चरणों में बैठे दैनिक जागरण, सुदर्शन टीवी जैसे दुर्दांत अफवाह-जनक, घोर साम्प्रदायिक और पत्रकारिता के निकृष्ट एवम जघन्य संस्थानों में पालथी चिपके बड़े पदों पर बेशर्म लोगों के निर्देशन में दिल्ली के दर्जनों लोगों को पत्रकार के तौर पर मान कर उन्हें पत्रकार सम्मान दे दिया। यह आयोजन आरएसएस के विश्व संवाद केंद्र के साथ हुआ। ऐसे कार्यक्रम पत्रकार सम्मान के तौर पर यह हुआ, लेकिन किसी भी प्रतिष्ठित व वास्तविक पत्रकार संगठन को इसमें शामिल नहीं किया गया। साफ था कि यह लोग समाचार को अपने साम्प्रदायिक नजरिये से ही एक नया साम्प्रदायिक कींचड़ फैलाना चाहते थे। ऐसे लोगों में से ज्यादातर लोगों का नाम भी कहीं सुना गया है।
जागरण के लखनऊ के पत्रकार रह चुके राजू मिश्र ने इस पर एक पोस्ट फेसबुक पर लगाई है। उसके मुताबिक नई दिल्ली स्थित इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के तत्वावधान देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया। देवऋषि नारद जी की जयंती के अवसर पर समाज में पत्रकारिता जगत के योगदान एवं महत्व पर प्रकाश डालने तथा पत्रकारों की तपस्या एवं बलिदान को सम्मान देने के लिए प्रत्येक वर्ष देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। कस्तूरबा गाँधी मार्ग स्थित महाराष्ट्र सदन के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 11 पत्रकारों सम्मानित किया गया।
स्वाति गोयल शर्मा, वरिष्ठ संपादक, स्वराज्य मैगज़ीन को स्त्री सरोकार / महिला संवेदना पत्रकारिता देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; डॉ. ओम प्रकाश यादव, संपादक, कृषि एवं ग्राम विकास, डी डी न्यूज़ को ग्रामीण पत्रकारिता देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; मनु त्यागी, दैनिक जागरण को न्यूज़ रूम सहयोग देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; नरेन्द्र कुमार वर्मा को डिजिटल पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; शिवम दीक्षित, उप संपादक, पांचजन्य को सोशल मीडिया पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; ध्रुव कुमार, दैनिक जागरण को उत्कृष्ट छायाकार (प्रिंट) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; अमित कुमार, न्यूज़ नेशन को उत्कृष्ट छायाकार (टी. वी) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; हर्षवर्धन त्रिपाठी को उत्कृष्ट स्तम्भकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान; एस वेंकट नारायण, नेटवर्क सेवेन, ऑस्ट्रेलिया एवं द आईलैंड डेली, श्रीलंका को विदेशी पत्रकारिता (भारत संबंधित पत्रकारिता) देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान, सागर कुमार, सुदर्शन न्यूज को उत्कृष्ट साहसिक पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इन सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, पुस्तक तथा 11,000/- रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया।
आदित्य राज कौल, कार्यकारी संपादक, राष्ट्रीय सुरक्षा, टीवी 9 को उत्कृष्ट पत्रकार देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल, पुस्तक तथा 51,000/- रुपये की चेक देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों का अध्ययन कर सम्मानित होने वाले पत्रकारों का चयन करने के लिए एक सम्मानित निर्णायक मंडल (जूरी) का गठन किया गया था। निर्णायक मंडल में कंचन गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार, सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार; मयंक अग्रवाल, पूर्व सीईओ प्रसार भारती एवं प्रधान महानिदेशक दूरदर्शन एवं दूरदर्शन न्यूज़; विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, कार्यकारी संपादक, दैनिक जागरण; प्रिया कुमार, महानिदेशक, दूरदर्शन न्यूज़; प्रफ्फुल केतकर, संपादक, ऑर्गनाइजर; हितेश शंकर, संपादक, पांचजन्य; आनंद नर्सिह्म्न, प्रबंध संपादक, नेटवर्क 18; अतुल जैन, सामाजिक कार्यकर्त्ता तथा एवं महासचिव, दीनदयाल शोध संस्थान; नुपुर जे शर्मा, प्रधान संपादक, ऑप इंडिया शामिल थी।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर मुख्य वक्ता तथा प्रो. एस पी सिंह बघेल, राज्यमंत्री, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उदय माहुरकर, लेखक, इतिहासकार एवं सुचना आयुक्त, केन्द्रीय सुचना आयोग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में प्रशांत जैन, समाजसेवी एवं चेयरमैन इंडिका पब्लिशर एवं किताबवाले की गरिमामय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रो. एस पी सिंह बघेल, राज्यमंत्री, विधि एवं न्याय मंत्रालय, भारत सरकार ने कहा कि देव ऋषि नारद पत्रकार सम्मान दिल्ली एन सी आर के पत्रकारों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण सम्मान है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मीडिया सहित समाज के सभी क्षेत्रों में स्व (भारतीयता) के भाव को जागृत करना होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि तथा समारोह की अध्यक्षता कर रहे उदय माहुरकर, लेखक, इतिहासकार एवं सुचना आयुक्त, केन्द्रीय सुचना आयोग ने कहा कि 60 सालों तक देश में एक खास विचारधारा का प्रभाव हर क्षेत्र में दिखता था। उस वातावरण में सत्य के लिए संघर्ष करना पड़ता था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्णायक मंडल के अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने चयन की प्रक्रिया से अवगत कराया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख अनिल जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दिल्ली प्रान्त कार्यवाह भारत जी, दिल्ली प्रान्त प्रचारक जतिन जी, दिल्ली विश्व हिन्दू परिषद् के अध्यक्ष कपिल खन्ना जी, सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुरेश चौहानके, इंडिया न्यूज़ के मालिक तथा राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा, दैनिक जागरण के कार्यकारी संपादक विष्णु प्रकाश त्रिपाठी, दूरदर्शन के महानिदेशक प्रिया कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडिया कर्मी, संपादक, वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए। इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र का परिचय दिया तथा इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अशोक सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *