तनाव नहीं, भक्ति-केंद्र है केरल का त्रिशूर शिव-मंदिर

बिटिया खबर

तनाव नहीं, भक्ति-केंद्र है केरल का त्रिशूर शिव-मंदि
Sampradayikta nahin, bhakti kendra he keral shiv-mandir tanav Vadkunathan, mandir, kedar, vishvanath, shivala, shiv pashupati, devghar, mahakaal, trishur, keral, mandir, siddik kappan, dilshad, Rehan, hatharas, ruprekha Varma, Alim
: हिंदी क्षेत्र में शिवाला माना जाता है वाडकुनाथन मंदिर : केदार, विश्वनाथ, पशुपति, देवघर, महाकाल स्थान है यह मंदिर : द्वेष, घृणा, वैमनस्य, अविश्वास नहीं, स्नेह, दोस्ती, प्यार, अपनापन से फैलती है खुशबू :
कुमार सौवीर
लखनऊ : यह केरल का त्रिशूर मंदिर है। हिंदी भाषा-भाषी क्षेत्र के लोग जिसे शिवाला कहते हैं न! मसलन केदारनाथ, विश्वनाथ, पशुनाथ, देवघर, महाकाल होता है न, ठीक उसी तरह वाडकुनाथन भी शिव का मंदिर है।
इस मंदिर में रेहान और उनका पूरा परिवार भी बेधड़क आती-जाती हैं। कोई झंझट नहीं, कोई बवाल भी नहीं। अब सोचिए कि हिंदी-बेल्ट में किसी मंदिर में कोई मुसलमान इस तरह दिख जाए, तो क्या हो सकता है? रेहान तो सिद्दीक कप्पन की पत्नी हैं। रेहान, कप्पन और उनका पूरा परिवार ही नहीं, बल्कि इलाके के विभिन्न समुदायों के लोग भी इस मंदिर पर अपनी श्रृद्धा अर्पित करने नियमित से आया करते हैं।
अब सहज होइए न!
खैर, तो आज सिद्दीक कप्पन और उनके मित्र-वकील दिलशाद आज मेरे आवास पर पधारे। कप्पन को तो आप जानते ही होंगे। हाथरस कांड की रिपोर्ट करने गए थे कप्पन को पुलिस ने जेल में ठूंस दिया। बेहिसाब आरोप जड़ दिए थे पुलिस ने कप्पन पर। करीब ढाई बरस बाद सुप्रीम कोर्ट ने कप्पन को जमानत दी। फिर बवाल खड़ा हुआ की कप्पन की जमानत कौन ले। इस पर डॉक्टर रूपरेखा वर्मा और मेरे साथ अलीम ने जमानत दाखिल कर दिया। मैंने अपनी जमीन के कागजात जिला जज को सौंप दिए थे।
जमानत के बाद आज कप्पन अदालती पेशी पर कोर्ट में हाजिर हुए।
सुबह उन्हें दिल्ली वापस जाना है। सौहार्द व्यवहार के तहत मैंने इन दोनों को आज शाम भोजन पर आमंत्रित किया।
सच कहूं? दिल खुश हो गया इन लोगों से मिल कर। अब आप लोग भी तो अपने दिल भी टटोलना और उनकी स्नेही धड़कनों को परिष्कृत करना शुरू कीजिए।
जिंदगी द्वेष, घृणा, वैमनस्य और परस्पर अविश्वास से नहीं, बल्कि स्नेह, दोस्ती, प्यार और अपनापन से ही खुशबूदार हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *