जनसंदेश टाइम्‍स: संपादक लगे दक्खिन, दफ्तर सील

दोलत्ती

: समाचार संपादक विजय विनीत हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने अखबार का पूरा दफ्तर ही सील कर डाला : रिपोर्टरों और छायाकारों में दहशत का माहौल :
: दोलत्‍ती संवाददाता
लखनऊ : कोरोना की लहलहाती फसल अब बनारस में भी खूब फलने-फूलने लगी है। खबर है कि यहां के सम्‍पादकीय प्रमुख समेत आठ लोगों को कोरोना ने डंस लिया है। बीमार हुए लोगों में समाचार प्रमुख विजय विनीत भी शामिल हैं। विजय को यहां के चौकाघाट स्थित आयुर्वेदिक अस्‍पताल में कारंटाइन कर दिया गया है। बाकी लोगों को भी आसपास के अस्‍पतालों मे भर्ती करा लिया गया है।
चौकाघाट आयुर्वेद अस्पताल में कल रात से भर्ती समाचार संपादक के कोरोना पॉजिटिव होने से जनसंदेश प्रबंधन के साथ ही अखबार के रिपोर्टर, छायाकार सहमे हुए हैं। अखबार के पत्रकारों ने डीएम से ऐसी मांग की थी कि आफिस को तत्काल सील किया जाए। क्योंकि जब से लॉक डाउन हुआ है तभी से नगर के सभी समाचार पत्रों में वर्क फ्रॉम होम से ही कार्य लिया जा रहा है। एकमात्र जनसन्देश ही ऐसा अखबार है जो इस विषम परिस्थितियों में भी रोज़ाना रिपोर्टरों और छायाकारों को बुलाकर डेली मीटिंग करा रहा है और रोज़ाना ऑफिस बुला रहा है। ऐसे में पॉजिटिव हुए समाचार संपादक के संपर्क में आने से सभी लोग भयभीत हैं और ऑफिस आने से गुरेज कर रहे हैं। लेकिन अखबार प्रबंधन उनके वर्क फ्रॉम होम की बात को खारिज करके उन्हें ऑफिस आकर काम करने को मजबूर कर रहा है।
सूत्र बताते हैं कि ऑफिस के अन्य 2-3 कर्मचारियों की तबियत भी खराब है और वह ऑफिस नहीं आ रहे हैं। संभवतः वह भी कोविड-19 से ग्रसित हैं। ऐसे में डीएम से अनुरोध है कि मामले को संज्ञान में लेते हुए, वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू कराकर रिपोर्टरों और छायाकारों समेत अखबार से जुड़े अन्य सदस्यों को राहत प्रदान करें व ऑफिस को तत्काल सील करने की कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *