डीजीपी की आरामगाह था महिला पत्रकार का फ्लैट

दोलत्ती

: न्यूज एंकर के साथ फ्लैट में थे आला अफसर जब पत्नी ने मारा छापा : पुलिस के बड़के टोपीदार पुरुषोत्तम शर्मा की छीछालेदर शुरू, सरकार ने शासन में अटैच किया :
दोलत्‍ती संवाददाता
भोपाल : स्पेशल डीजी पुलिस अभियोजन के पद पर पदस्थ आला अफसर पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी की हुई पिटाई का मामला लगातार तूल पकडता जा रहा है। मामले की सार्वजनिक तौर पर छीछालेदर होने के बाद सरकार ने शर्मा को अभियोजन विभाग से हटा कर शासन से अटैच कर दिया है। उधर दोपहर बाद मध्यप्रदेश के महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस और सरकार को नोटिसें जारी कर दी हैं। लेकिन हैरत की बात है कि इस हरकत पर उनकी पत्नी ने कोई भी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं करायी है। इस प्रकरण पर आश्चर्यजनक मोड़ यह है कि इस मामले का वीडियो डीजीपी शर्मा के पुत्र ने ही बनाया था और वीडियो को महिला आयोग समेत सरकार के आला ओहदेदारों को भी खबर कर दी थी।
बहरहाल, बीवी के साथ मारपीट यानी झूमा-झूमी की घटना का कल रात वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे बड़ी बेरहमी से अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे हैं, जिसका वीडियो उनके ही बेटे पार्थ शर्मा ने बना कर वायरल किया था। उसने ही गृहमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर डीजी को शिकायत की थी। आपको बता दें कि पार्थ शर्मा भारतीय राजस्‍व सेवा का अधिकारी है और फिलहाल अपनी मां के साथ ही है। लेकिन हैरत की बात है कि इस मामले पर खबर तो मुख्‍यमंत्री तक को भेजी गयी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस स्‍टेशन तक जाने की जहमत न तो शर्मा की पत्‍नी ने की, और न ही उसके बेटे ने। यानी फिलहाल यह विवाद केवल हवा-हवाई ही बना रह गया है।
लेकिन इस मामले में एक न्‍यूज चैनल की एंकर की संलिप्‍तता ने मामले को संगीन बना दिया है। जिस वीडियो के बारे में यह दिखा गया है जहां शर्मा की पत्‍नी किसी महिला के फ्लैट में गयी थीं, वह फ्लैट दरअसल एक चैनल की एंकर का है। डीजीपी की पत्नी ने जिस फ्लेट पर छापा मारा था, वहां पुरुषोत्‍तम शर्मा एक भोपाल की न्यूज एंकर के साथ फ्लेट में मौजूद थे, उसके बाद ही घर पहुंचने पर सारा बवाल और मारपीट हुई। इधर राज्य शासन ने उनका तबादला कर तुरंत कार्यमुक्त भी कर दिया है।

इंदौर में भी सालों पहले रह चुके स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा एक बार फिर विवादों में घिरे, जब कल रात पत्नी की पिटाई का वीडियो वायरल हो गया। श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने कैंची से वार किया और उन्होंने बचाव में पिटाई की। घर के दो कर्मचारी भी बीच-बचाव करते वीडियो में दिखे, वहीं ऊपर की मंजिल पर मौजूद बेटे पार्थ शर्मा ने यह वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव और डीजीपी को भेजते हुए कडी उचित कार्रवाई की मांग की।

इश्‍क में गिरफ्तार एमपी के डीजीपी ने बीवी को कूटा

दरअसल यह पूरा वाक्या इस कारण हुआ कि अफसर की पत्नी ने पति को रंगे हाथों पर फ्लेट पर छापा मारकर पकड़ लिया था। पीछा करती हुई पत्नी उस फ्लैट पर पहुंची जहां डीजीपी पुरुषोत्तम शर्मा भोपाल के एक चैनल में काम करने वाली एक महिला न्यूज एंकर के साथ मौजूद थे। काफी देर तक घंटी बजाने के बाद फ्लेट का दरवाजा न्यूज एंकर ने ही खोला और सामने सोफे पर पुरुषोत्तम शर्मा बैठे थे। बिखरे हुए बाल और जूते पहनते हुए उन्होंने पत्नी पर भड़के और कहा कि तुम पीछा करते हुए यहां भी चली आई। शर्मा ने यहां तक कह डाला कि वे तो यहाँ सिर्फ मिलने के लिए आए हैं और इस औरत ने मेरा जीना हराम कर रखा है।
पत्नी ने जब उन्हें रंगे हाथों पकड़ने की बात कही तो वे भड़कते हुए ये कहते हुए फ्लैट से निकल गए कि जो मर्जी हो कर लेना। छापा मारने वाली उनकी पत्नी ने डीजीपी के फ्लैट से जाने के बाद न्यूज एंकर से पूछताछ की। उनका सवाल था कि कितने समय से उनका यह चक्कर चल रहा है। हालांकि न्यूज एंकर पत्नी के आरोपों से इनकार करती रही और यही बोलती रही कि वे तो उनसे मिलने आए थे। हालांकि फ्लेट पर उस वक्त उन दोनों के अलावा और कोई नहीं था और न्यूज एंकर ने भी टी-शर्ट और शार्ट यानी बिलकुल घरेलू किस्म की निकर ही पहन रखी थी।
इस वीडियो के जारी होने के बाद पुलिस महकमे में चटखारों का दौर शुरू हो गया है। वजह यह कि पुरुषोत्‍तम शर्मा पूर्व में भी कुख्‍यात हनीट्रैप के वक्त सुर्खियों में आ चुके हैं। लेकिन इस घटना के बाद श्री शर्मा ने मीडिया में इस पूरे घटनाक्रम पर बयान दिया कि ये उनका निजी मामला है और उनकी पत्नी लगातर उन्हें इसी तरह प्रताड़ित करती रही है। उनका यह भी आरोप था कि उनकी पत्नी ने ही अपने घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे है। आपको बता दें कि सन 08 में भी पत्नी ने उनके खिलाफ ऐसी ही शिकायत दर्ज करवाई थी और उन्होंने कोई मारपीट भी नही की सिर्फ सेल्फ डिफेंस ने झूमाझटकी हुई है। आपको बता दें कि यूपी में जिस क्रिया को यूपी और बिहार में हाथापाई, मारपीट और लबड़-झपड़ के तौर पर पहचाना जाता है, एमपी में उसी हरकत को झूमा-झटकी के तौर पर जाना जाता है।

1 thought on “डीजीपी की आरामगाह था महिला पत्रकार का फ्लैट

  1. आखिर सच जिन्दा है
    आपका लेख सच्चाई बंया करता है!!
    आपके साहस को देख मन मस्तिष्क बेहद खुशी की गंगा स्नान करता है!! वह एैसी गंगा है! जंहा से निकलने का मन ही नहीं होता!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *