कानूनों के बावजूद नहीं थमा महिलाओं पर तेजाबी हमला

सैड सांग

दो युवक महिला पर तेजाब फेंककर फरार

गाजियाबाद : सर्वोच्च न्यायालय ने महिलाओं पर हत्यारी तेजाबी बौछारें देने के खिलाफ भले ही कड़े निर्देश जारी कर दिया हो, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसे नियमों की धज्जियां ही उड़ रही हैं। गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मोटरसाइकिल सवार दो युवक एक महिला पर तेजाब फेंककर फरार हो गये। खबर है कि हमलावरों में से एक शख्स इस महिला से शादी करना चाहता था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घरों में चौका बर्तन करने वाली 23 वर्षीय निशा सुबह करीब सात बजे जब काम करने जा रही थी तभी क्रासिंग कालोनी विजयनगर में मोटरसाइकिल सवार दो युवक आये और उसके चेहरे पर तेजाब फेंककर फरार हो गये। पुलिस के अनुसार इनमें से एक आरोपी महिला से शादी करना चाहता था, लेकिन महिला ने शादी से इन्कार कर दिया था। पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी पीड़िता के साथ शादी करना चाहता था, लेकिन वह पहले से शादीशुदा थी। उन्होंने बताया कि उपचार के लिए निशा को अस्पताल भेजा गया है। तेजाब फेंकने वाले लखन नामक एक युवक को उसने पहचान लिया। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

गाजियाबाद में सिरफिरे आशिक ने महिला पर एसिड फेंक दिया जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है केन्द्र एवं राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद महिलाओं पर तेजाब फेंकने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। इसके पहले मुजफ्फ्करनगर, शामली समेत कई स्थानों पर इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *