सहकर्मियों को अपना दूध पिलायें कामकाजी महिलाएं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

महिलाएं पांच बार करायें साथियों को स्‍तनपान

इस्‍लाम के लिए खतरा बनते जा रहे हैं इस्‍लाम के नाम पर जारी फतवे: मौलवियों के फतवे बने नौटंकी, उडने लगा माखौल: मां-बेटे जैसे सम्‍बन्‍ध बन जाने से नहीं होंगे शारीरिक सम्‍बन्‍ध

मिस्र में शीर्ष मौलवियों के एक बडे समूह ने एक फतवा जारी किया है। फतवे में कहा गया है कि मिस्र की कामकाजी महिलाएं अपने साथ्‍ा काम करने वाले मर्दों को अपनी छाती का दूध पिलायें। फतवे के अनुसार यह भी ताकीद की गयी है कि यह स्‍तनपान कम से कम दिन में पांच बार कराया जाना चाहिए। जाहिर है कि फतवे के अनुसार यह काम दफतर में ही किया जाना है और आफिस में काम करने वाली हर एक औरत के लिए लाजिमी है।

इस बारे में तर्क देते हुए मौलवियों के इस शीर्ष संगठन का कहना है कि औरत और मर्द के एकसाथ रहने से उनके बीच जिस्‍मानी ताल्‍लुकात पैदा हो जाने की आशंका बेहद होती है, मगर यदि आफिस में काम करने वाली हर महिला अपने साथी काम करने वाले मर्द को अपनी छाती का दूध पिलायेगी तो उनके बीच मां-बेटे का रिश्‍ता कायम हो जाएगा ओर इसके चलते उनके बीच जिस्‍मानी रिश्‍तों की गुंजाइयश नहीं रह जाएगी। और चूंकि यह स्‍तनपान दिन में पांच बार कराया जाएगा, इसलिए यह रिश्‍ता और भी मजबूत हो जाएगा। साथ ही फिर उनके बीच शादी जैसे रिश्‍तों की गुंजाइश भी नहीं बचेगी।

 

एक वक्‍त था कि काहिरा इस्‍लामी शिक्षा का केंद्र हुआ करता था, लेकिन अब यह इलाका इस्‍लाम के नाम पर उसका माखौल उडाने के केंद्र के तौर पर विकसित होने लगा है। मिस्र में पिछले दिनों आए दो अजीबोगरीब फतवों ने अजीब सी स्थिति पैदा कर दी है। ये फतवे किसी ऐरे-गैरे की ओर से नहीं बल्कि देश के टॉप मौलवियों की ओर से जारी किए जा रहे हैं।

देश के बड़े मुफ्तियों में से एक इज्ज़ात आतियाह ने कुछ ही दिन पहले नौकरीपेशा महिलाओं द्वारा अपने कुंआरे पुरुष को-वर्करों को कम से कम 5 बार अपनी छाती का दूध पिलाने का फतवा जारी किया। तर्क यह दिया गया कि इससे उनमें मां-बेटों की रिलेशनशिप बनेगी और अकेलेपन के दौरान वे किसी भी इस्लामिक मान्यता को तोड़ने से बचेंगे।

इस्लाम के अंतर्गत किसी महिला का उस व्यक्ति से विवाह संबंध नहीं हो सकता जिसे उसने दूध पिलाया हो।

दरअसल यह नियम मां-बेटे के बीच शारीरिक संबंधों को रोकने के लिए है लेकिन आतिया का कहना है कि इसे वयस्कों पर भी लागू किया जाए। इससे उनमें मां-बेटे का रिश्ता पनपेगा और वे अवैध संबंधों से बचे रहेंगे।साभार नभाटा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *