तालिबानी स्तन-बम, हीथ्रो खतरा में

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

अल-कायदा के विशेषज्ञ इब्राहिम अल-असीरी की साजिश

: ऐसे आत्मघाती हमलों के लिए होगा महिलाओं के लिए इस्ते माल : एक धमाके में पूरा जहाज आसमान में ही किर्च-किर्च उड़ाने की कूवत : अब तक सिक्योरिटी चेक में नहीं पकड़ा जा सकता है यह वक्ष-बम :

लंदन : यहां के हीथ्रो एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. ब्रिटिश अधिकारियों को डर है कि महिला सुसाइड बॉम्बर्स अपने ब्रेस्ट में बम छिपाकर यहां धमाका कर सकती हैं. ब्रिटिश विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे सबूत मिले हैं कि अल-कायदा ऐसी महिला सुसाइड बॉम्बर्स तैयार कर रहा है.

एक ब्रिटिश अखबार के मुताबिक ब्रेस्ट में प्लांट किए गए इन बमों में अगर एक खास प्रकार का लिक्विड मिलाया जाए तो धमाका हो सकता है और यह धमाका इतना जोरदार होगा कि पूरा प्लेन उड़ सकता है.

हीथ्रो एयरपोर्ट के एक स्टाफ ने डेली मिरर को बताया, ‘यह डर स्वाभाविक है. हमें आदेश दिए गए हैं कि हम चौकस रहें क्योंकि ऐसी सूचना मिली है कि कुछ महिला सुसाइड बॉम्बर ब्रेस्ट में बम छिपाकर हमला कर सकती है.’ स्टाफ मेंबर ने कहा, ‘हमारे लिए ये काफी मुश्किल है. लेकिन हम हाई अलर्ट पर हैं. छुट्टियों का समय है और इस दौरान भीड़ बहुत होती है.’

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक अल-कायदा का बम एक्सपर्ट इब्राहिम अल-असीरी ने लोगों के शरीर के अंदर बम रखने के इस कारमाने को अंजाम दिया है. केमिस्ट्री के छात्र रह चुके असीरी को टाइम मैगजीन ने उसकी बम बनाने की क्षमता के लिए ‘दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी’ करार दिया था.

सुरक्षा अधिकारी की माने तो असीरी ने ऐसे बम को बनाया है जिसका पता सिक्योरिटी चेक के दौरान नहीं लग पाएगा. इससे पहले कई मामलों में असीरी का नाम आ चुका है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *