लखनऊ विश्वविद्यालय में बेटियों का दबदबा

सक्सेस सांग

दीक्षांत समारोह के सभी प्रमुख मेडल इस बार होंगे बेटियों के नाम

इस बार पूरी धमक के साथ मंच पर दाखिल होंगे ललनाएं

हमेशा लडकों से कमतर समझी जाने वाली लाडलियों ने लखनउ विश्‍वविद्यालय के लडकों को पीछे छोड दिया है। इस बार के लखनउ विश्‍वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे सभी प्रमुख मेडल लडकियो ने अपने नाम कर बेटियो ने जो कीर्तिमान रचा है उसे तोडना लखनउ विश्‍विद्यालय के लडको के लिये एक बडी चुनौती साबित होगा।

 

इस बार दिव्या, पल्लवी, जीनम,  स्मृति और अर्पिता अपने माता पिता का गौरव बनी है। इस बार दीक्षांत समारोह के मंच की ओर इन लडकियों के बढते कदम लखनउ विष्वविद्यालय मे इनके बढते दबदबे के गवाह होंगे। कभी सकुचाते हुए क्लास रूम में दाखिल होने वाली ये बेटियां मेधा के इस मंच की ओर सिर उठाकर आगे बढ़ेंगी।

लखनउ विश्‍वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को आयोजित किया जाना है। लविवि के सारे प्रमुख मेडल इस बार छात्राओं के गले की शोभा बढ़ाएंगे। विवि के सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के लिए दिया जाने वाला डॉ. चक्रवर्ती गोल्ड मेडल एमए की छात्रा दिव्या चढ्डा को मिला है। दिव्या ने पांच अन्य क्षेत्रों के मेडल भी अपने नाम किए हैं।

सभी फैकल्टी में सर्वश्रेष्ठ छात्रा होने के लिए चांसलर्स गोल्ड मेडल एमएससी की छात्रा पल्लवी सिंह को मिला है। पल्लवी को कुल दो मेडल मिले हैं। चांसलर्स सिल्वर मेडल स्मृति टंडन और अर्पिता चौधरी को मिले हैं। इस बार कुल 177 मेडल वितरित किए जाएंगे। इसमें से 133 मेडल छात्राओं को मिलेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *