कुख्‍यात पीसीएस घरों की औरतें : मालकिन बनना चाहती हैं, या फिर नाइजीरिया की विद्रोहिणी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: स्‍त्रीसशक्‍तीकरण का नायाब नमूना: यूपी के पीसीएस-क्षेत्र और नाइजीरिया में गजब साम्‍यता : मैदूगुरी में एक आत्‍मघाती महिला ने नौ लोगों को मार डाला : जो निर्माण की धात्री हो, वह जब विनाश पर आमादा हो तो आपको सवाल अपने गिरेहबान में झांक कर पूछना पड़ेगा : सवाल तो यह है कि आखिर औरत अपना आक्रोश कैसे निकाले : पूर्वांचल में तो सीधे पूरे अपने पति की सारी निशानियों को तबाह कर देने पर आमादा हो जाती हैं महिलाएं :

कुमार सौवीर

लखनऊ : संदर्भ है नाइजीरिया और यूपी का पूर्वांचल क्षेत्र की महिलाओं के मनोभावों और उनकी समान प्रतिक्रियाओं में एकसमानता। इस दिशा में अपना शोध बढ़ायेंगे तो आपको साफ लगेगा कि नाइजीरिया तो अब यूपी के पूर्वांचल की राह पर बढ़ता लग रहा है। रीति, प्रक्रिया, प्रक्रम और परिणामों के बीच गजब साम्‍यता। साफ कहें तो पीसीएस के तौर पर मशहूर पूर्वांचल क्षेत्र के एकाधिक जिलों में जो हरकतें औरतें कर बैठती हैं, नाइजीरिया अब उसी राह पर बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर है कि नाइजीरिया के पूर्वोत्तर मैदूगुरी शहर में शनिवार सुबह महिला आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए दो विस्फोटों में नौ व्यक्तियों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए।

नागरिक आत्मरक्षा लड़ाके डान बट्टा ने कहा कि पहला विस्फोट करीब सुबह सात बजे तब हुआ जब दो हमलावरों ने उस शिविर में प्रवेश करने का प्रयास किया, जहां 16 हजार से अधिक शरणार्थी थे. सेना ने कहा कि एक ही हमलावर था। सैन्य प्रवक्ता मुस्तफा अंका ने एक बयान में कहा, ‘एक संदिग्ध महिला आत्मघाती हमलावर प्रवेशद्वार पर तब पुरूषों और महिलाओं की ओर दौड़ गई, जब वे शिविर से बाहर आ रहे थे. इस हमले में पांच पुरूषों की मौत हो गई और 11 अन्य महिलाएं घायल हो गईं’।

दूसरा विस्फोट पहले विस्फोट के आधे घंटे बाद और वहां से करीब एक किलोमीटर दूर तब हुआ जब एक दो यात्रियों को ले जा रहे तिपहिया वाहन में एक गैस स्टेशन के बाहर विस्फोट हो गया। आत्मघाती हमलावर तिपहिया वाहन चला रहा था और वह एक ईंधन टैंकर का पीछा कर रहा था। इसका उद्देश्य ‘अधिकतम नुकसान और अधिकतम लोगों को हताहत करना था’। अंका ने कहा कि दोनों हमलों में हमलावरों को प्रवेश से रोक दिया गया, हमलावरों के प्रवेश में सफल होने पर और अधिक लोग हताहत होते।

नेशनल इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के प्रवक्ता मोहम्मद कनार ने कहा कि दोनों विस्फोटों में दो आत्मघाती हमलावरों सहित नौ शव मिले हैं. इन विस्फोटों में 24 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आसपास के अस्पतालों भर्ती कराया गया है।

चाहे वह यूपी के पीसीएस पीडि़त जिले हों, या फिर नाइजीरिया का मैदगुरी, महिलाओं में बेहिसाब आक्रोश भरा पड़ा हुआ है। यही आक्रोश तो इन इलाकों के आम समाज को बर्बाद करने पर आमादा दिख रहा है। यही वहज है कि कभी पूर्वांचल के एक जिले की एक महिला कभी अपने परिवार के चिरागों समेत खुद को भी खत्‍म कर देती है, जबकि मैदुगुरी की एक महिला आम आदमियों का हलाक कर देती है।

इस पूरे प्रकरण को समझने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:- पूर्वांचल की आत्‍मघाती औरतें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *