शिकायतें तब ठीक लगती हैं, जब आपकी हरकतें सभ्य हों

दोलत्ती

: बिना अगर-मगर लगाए बच्चों को संभालिए। अपराध को अपराध कहना सीखिए : कोरोना वॉरियर्स पर हमलावरों को बेहद सख्ती से जवाब देना चाहिए :
हसन उस्‍मानी
लखनऊ : सभी सरकार सक्षम हैं, अपराधियों से सख्ती से निपटें । मुरादाबाद हो या कोई भी जगह अगर कोई भी हमला कोरोना वॉरियर्स पर हो रहा,उसे बेहद सख्ती से जवाब दिया जाए,कोई भी देशवासी इनके साथ नही खड़ा है ।
अब वह लोग कान खोलकर सुन लें,जिन्होंने यह अपराध किया है या उसमे किसी तरह शामिल रहें हैं, आप खुद को सुधारें इससे पहले की मिट जाए । हम चाहे जितना कहें कि यह मज़हब की नज़र से मत देखा जाए,मगर हर नज़र मज़हबी ही है । आपका अपराध सबके सर पर मढ़ा जाएगा,इस बात को क्यों नही समझते ।
एक मामूली सी बात समझ नही आती की नाज़ुक वक़्त है, तकलीफें हैं, यही तो बर्दाश्त करना है । सब झेल रहें हैं, आप भी झेलिये । इंसानियत तो वैसे भी बेच चुके हैं, अक़्ल काहे घास चरने भेज दी है । अपने बीच से हर उस अपराधी को जिसके हाथ मे पत्थर हो और ज़ुबान पर सभ्य समाज के विरुद्ध कोई बात हो,उनको पकड़िए । समझाइए, समझ न आए तो सलाखों की सैर करवाइए मगर इन्हें अपराधी होने से बचाइए ।
नफरत भरे माहौल में अपराध किसी एक व्यक्ति या जगह का नही होता है, अपराध पूरे सम्प्रदाय के हिस्से में ढकेल दिया जाता है । फौरन कहिए सब माफ़ी मांगे,अपराधियों को सज़ा दिलवाइये ताकि कोई और हिम्मत न कर सके । शिकायतें तब ठीक लगती हैं, जब आपकी हरकतें सभ्य हों ।
अपने बच्चों को संभाल लीजिये, बिना अगर मगर लगाए। अपराध को अपराध कहना सीखिए । दुनिया की कोई भी वजह हो,हम हिंसा को सही नही ठहरा सकते,आप सिरे से ग़लत हैं, गलतियों की माफी मांगिये ।
प्रशासन वैसे तो हमेशा मुस्तैद रहता है । इसमे भी मुस्तैदी दिखाए और उन अपराधियों या आरोपियों से सख्ती से निपटें । यह अपराध है, रँग कोई कुछ भी दे,अपराध तो अपराध ही है इनकी गिरफ्तारी हो ।
(बाराबंकी के मूल निवासी हसन उस्‍मानी राजधानी में व्‍यवसाय कर रहे है।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *