वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने रचायी दूसरी शादी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

 

देह की दहलीज पर माथा टेक गया सत्यबसाईं का चेला

काराकस : वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने लंबे समय से मित्र रहीं सिलिया फ्लोर्स से शादी कर ली है। उन्होंने एक निजी समारोह में यह शादी की, जिसमें काराकस के मेयर जॉर्ज रॉड्रिग्ज शामिल थे।

मदुरो ने मंगलवार को टेलीविजन पर प्रसारित एक आधिकारिक कार्यक्रम में कहा, कि मैं बताना चाहता हूं कि 15 जुलाई को सिलिया और मैंने शादी कर ली। उन्होंने कहा, कि हम पहले से ही ईश्वर और अपने परिवार के साथ जुड़े थे। लेकिन हमने अपने संबंध को कानून एवं संविधान के अनुसार वैध बनाने का बुद्धिमत्तापूर्ण और अच्छा निर्णय लिया। मदुरो और फ्लोर्स से ही साथ हैं। उनके एक-दूसरे से बच्चे नहीं हैं, लेकिन पूर्व की शादियों से दोनों के बच्चे हैं।

फ्लोर्स वेनेजुएला की नेशनल असेंबली की स्पीकर और देश की अटार्नी जनरल रह चुकी हैं। उनकी मदुरो से मुलाकात दिवंगत राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की ओर से आयोजित राजनीतिक आंदोलन एमबीआर-200 के दौरान हुई थी।

वेनेजुएला के राष्ट्रपति चुनाव में विजेता घोषित निकोलस मादुरो सत्य साईं बाबा के सच्चे भक्त हैं। यहां तक कि उन्होंने दिवंगत आध्यात्मिक गुरु की एक बड़ी तस्वीर काराकास स्थित अपने कार्यालय में लगा रखी है। राष्ट्रपति बनने से पहले मादुरो बस चालक और अंगरक्षक का काम कर चुके हैं तथा श्रमिक संघ के नेता रह चुके हैं।

आंध्र प्रदेश के पुट्टापर्थी स्थित साईं बाबा ट्रस्ट से जुड़े लोगों के अनुसार, वर्ष 2005 में अपने आध्यात्मिक गुरु साईं बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए मादुरो अपनी पत्नी सिलिया फोरेस के साथ एक बार पुट्टापर्थी भी पधार चुके हैं। सत्य साईं का स्वर्गारोहण वर्ष 2011 में हुआ था। मादुरो को कार्यकारी राष्ट्रपति नामित किए जाने के बाद सत्य साईं सेंट्रल ट्रस्ट ने एक बयान में कहा था, “उन्होंने वर्ष 2005 में शिक्षा मंत्री के साथ प्रशांत निलयम का दौरा किया था। बाबा ने उन्हें और उनके परिवार को दर्शन दिए थे। मादुरो उस समय विदेश मंत्री थे।”

साईं ट्रस्ट के अनुसार, वेनेजुएला उन 113 देशों में शामिल है, जहां सत्य साईं ट्रस्ट अपनी गतिविधियां चला रहा है। काराकस में पहला सत्य साईं अध्यात्म केंद्र वर्ष 1974 में खोला गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *