राजनीति, ज्‍योतिष, पाखंड तथा अपराध की पंचमेली खिचड़ी चंद्रास्‍वामी का खेल खत्‍म, निधन

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: बड़े नेताओं-मंत्रियों-अफसरों को बताता रहा जीवन-ज्‍योति की टिप्‍स, खुद के जीवन की ढिबरी बुझ गयी : तंत्र-मंत्र और मुठकरणी में किया धमाल, नरसिम्हा राव के करीबी थे : यूपी के भी कई नेताओं का कच्‍चा-चिट्ठा रखता था चंद्रास्‍वामी :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

नई दिल्ली : वह क्‍या-क्‍या करता था, किसी को ठीक-ठाक पता ही नहीं था। उसकी आय का स्रोत क्‍या था, किसी को पता नहीं, मगर उसका पांच मंजिला आलीशान महल कुतुब एंक्‍लेव में था। साउथ दिल्‍ली में। उसका धंधा था ज्‍योतिष और धर्म, अध्यात्म और तंत्र-मंत्र का, लेकिन उसके कर्म-कुकर्म ऐसे थे कि उसे जेल तक जाना पड़ा था। वह भी तब, जबकि देश के प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्‍हा राव जैसे लोग उसके चरण-चांपा करते थे। आज 66 साल की उम्र में चंद्रास्‍वामी का देहावसान हो गया।

राजस्‍थान के रहने वाले और जैन परिवार के होते हुए चंद्रास्‍वामी ने तंत्र-मंत्र कर कर अपनी दिशा ही बदल दी। बचपन में ही वे काली के उपासक हो गये। कुछ भी हो, दूसरों के भविष्‍य चमकाने-दमकाने का दावा करने वाले चंद्रास्‍वामी यह तक नहीं पता चल पाया कि दूसरों के लिए मुठकरणी और टोना-टोटका करने वाला उसका राहु-केतु उसको ही धर-चहेट देगा। हालत यह हुई कि एक घोटाले में चंद्रास्‍वामी को जब जेल जाना पड़ा तो उनके साथ मुंहबोले मामा भी साथ थे। लेकिन जेल के कैदियों के साथ हुई झड़प के दौरान इन दोनों को कैदियों ने कुछ इस तरह कूटा-पीटा, कि इन दोनों का पेट्रोल-ग्रीस धोती में ही फरागत फरमा गयी।

गुरु चंद्रास्वामी कई दिनों से डायलिसिस पर थे। सन 1948 में जन्मे चंद्रास्वामी देश के विवादित तांत्रिक थे और पूर्व पीएम पीवी नरसिम्हा राव के करीबी माने जाते थे। ब्रिटेन की पूर्व पीएम मार्ग्रेट थैचर के बारे में भी उन्‍होंने एक सनसनीखेज भविष्यवाणी की थी। आपको बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने अपनी किताब “वॉकिंग विद लॉयन्स- टेल्स फ्रॉम अ डिप्लोमैटिक पास्ट’ में पूर्व ब्रिटिश पीएम माग्रेट थैचर और चंद्रास्वामी की मुलाकात का जिक्र किया है।

सिंह ने अपनी किताब में लिखा, जब मैं 1975 में लंदन में भारत का डिप्टी हाईकमिश्नर था, जब चंद्रास्वामी वहां आए और तब की कंजर्वेटिव पार्टी की लीडर माग्रेट थैचर से मिलने की इच्छा जताई। मुलाकात के दौरान चंद्रास्वामी से थैचर ने कई सवाल किए, कुछ सवाल उनके पीएम बनने के बारे में थे। चंद्रास्वामी ने भविष्यवाणी की थी कि थैचर 9, 11 या 13 साल के लिए प्राइम मिनिस्टर बनेंगी। बता दें कि थैचर 11 साल तक ब्रिटिश पीएम रही थीं।

राजनीति के अलावा भी अपराध, फिल्‍म और सामाजिक क्षेत्र के लोगों की भी चंद्रास्वामी से खासी करीबियां थीं। प्रीती जिंटा की मुलाकात भी सुर्खियों में रही थी। दोनों की मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई थी। किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रिटी ने दिल्ली के कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया में स्थित चंद्रास्वामी के आश्रम में उनसे मुलाकात की थी। हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ टेलर, ब्रुनेई के सुल्तान, बहरीन के शेख ईसा बिन सलमान अल खलीफा, आर्म्स डीलर अदनान खाशोगी, दाऊद इब्राहिम।

चंद्रास्वामी का नाम राजीव गांधी के मर्डर से भी जुड़ा। इनकमटैक्स ने चंद्रास्वामी के आश्रम पर छापा मारा, जिसमें आर्म्स डीलर अदनान खाशोगी 11 मिलियन डॉलर करीब 77 करोड़ रुपए के पेमेंट के कागजात मिलने का दावा किया गया। जैन कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि चंद्रास्वामी राजीव गांधी के मर्डर में इन्वॉल्व थे। इन्फोर्समेंट डिपार्टमेंट चंद्रास्वामी के राजीव मर्डर केस के फाइनेंसर होने की जांच कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इन आरोपों के चलते चंद्रास्वामी के विदेश जाने पर रोक लगा दी थी,लेकिन बाद में बैन को हटा लिया गया था। इसके अलावा लंदन के एक बिजनेसमैन ने 1 लाख डॉलर करीब 64 लाख डॉलर की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

चंद्रास्वामी के पिता बेहरोर राजस्थान के रहने वाले थे, जो बाद में हैदराबाद आ गए थे। उस वक्त चंद्रास्वामी छोटे थे। कम उम्र से ही चंद्रास्वामी ने तंत्र की साधना शुरू कर दी थी। इसके बाद वो उपाध्या अमर मुनि और तांत्रिक पंडित गोपीनाथ कविराज के शिष्य बन गए। बिहार के जंगलों में भी चंद्रास्वामी ने तंत्र साधना की। वो धर्म से जैन थे, लेकिन देवी काली में विश्वास करते थे।

बहरहाल, चंद्रास्‍वामी की मौत के बाद प्रमुख न्‍यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम ने ऐसे धंध-फंद करने वाले ज्‍योतिषियों-तांत्रिकों पर श्रंखलाबद्ध आलेख तैयार करने का फैसला किया है। इस आलेख श्रंखला की अगली कडि़यों आप को जल्‍दी ही मेरी बिटिया डॉट कॉम में पढ़ने को मिलेंगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *