धोखाधड़ी का मुल्जिम चला रहा है समाजवादी मेला !

सैड सांग

: सावधान सावधान सावधान, धोखाधड़ी का मुल्जिम चला रहा है समाजवादी मेला : धोखाधड़ी में जेल की सैर भी कर चुके हैं यह नेता महबूब बेग : सवाल उठ रहे हैं कि यह धंधा कौन चला रहा है, सपा के लोगों को ही पता नहीं :

भदोही : भदोही के सुरियावां विकास खण्ड़ में एक गांव है लागनबारी। बीते 22 जून को इस गांव में एक समाजवादी मेला का आयोजन हुआ। बताया गया कि इसका आयोजन समाजवादी पार्टी की शीर्ष इकाई ही कर रही है, जिसका नाम है समाजवादी जन समस्या मेला। लेकिन हैरत की बात है कि न इस आयोजन के बारे में समाजवादी पार्टी के लोगों को कोई भनक लगी, और न ही आम आदमी को समझ में आया कि इसका आयोजन आखिर हुआ तो आखिरकार क्‍यों। फिलहाल, इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय को सूचना दी जा चुकी है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष किन्‍हीं महबूब बेग को बुलाया गया था। कहा गया कि इसमें श्री बेग ने ग्रामीणो की समस्याओ को सुना और उसके समाधान किया। यह भी कहा गया कि उस कार्यक्रम में जिले में इस समाजवादी मेला के जिला स्‍तरीय पदाधिकारियों की घोषणा हुई। कार्यक्रम में महबूब बेग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर उनका स्वागत व अभिनन्दन किया जाएगा।

लेकिन इस आयोजन को लेकर खूब बवाल शुरू हो चुका है। मसलन, यह आयोजन समाजवादी पार्टी की इजाजत से हुआ या फिर किन्‍हीं कतिपय धंधेबाजों ने अपना नया धंधा खोलने के लिए समाजवादी पार्टी का नाम जोड़ लिया। विश्‍वस्‍त सूत्र बताते हैं कि अगर ऐसा है तो यह मामला तो सीधे धोखाधड़ी का बनने जा रहा है। जाहिर है कि इसको लेकर सपा के कई लोगों और पत्रकारों ने लखनऊ में सपा मुख्‍यालय में शिकायत दर्ज कर दी है। उधर यह भी खबर मिली है कि इस समाजवादी मेला संगठन लखनऊ से ही संचालित हो रहा है और इसके कर्ताधर्ता सतेंद्र यादव उर्फ़ हीरो भइया बताया जाता है।

सूत्र बताते हैं कि महबूब बेग पर कई लोगों का पैसा हड़प लेने का आरोप है। एक स्‍थानीय पत्रकार बताते हैं कि यह शख्‍स कम से कम भदोही के कई लोगों से पैसा लेकर हड़प चुका ही है। इतना ही नहीं, भदोही में अपनी ऐसी ही फ्रॉडगिरी में वह जेल भी काट चुका है। जिले में कई थानों पर इसकी शिकायत भी दर्ज है। सूत्र बताते है कि खास बात तो यह है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पार्टी से महबूब बेग और समाजवादी मेला से कोई सम्बन्ध नहीं है।

यह भी जानकारी में आया है कि बीते 25 मई 2016 को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के भदोही जनसभा में इस व्यक्ति ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की लेकिन अपने मनसूबे में वह सफ़ल नही हो पाया।

( भदोही के एक पत्रकार के भेजे गये पत्र के आधार पर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *