पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर न तो रेलिंग है, न फिनिशिंग। टोल पहली मई से

बिटिया खबर

: पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर अफसर और सरकार का दावा उलट-बांसी : पहली मई से लागू हो जाएगी टोल-व्‍यवस्‍था : रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक का दावा कि एक्‍सप्रेस-वे के बड़े हिस्‍सों में सड़क के किनारे रेलिंग ही नहीं, अचानक सड़क पर आ सकते हैं मवेशी या वाहन :

कुमार सौवीर

लखनऊ : योगी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंदगोपाल नंदी का ऐलान है कि पहली मई से ही पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर टोल-टैक्‍स वसूला जाएगा। इसके साथ ही यहां दिनरात वाहनों की आमद-रफ्त तेज हो जाएगी। लेकिन सरकार के अफसर इस बारे में उल्‍टी बातें कह रहे हैं। उनका कहना है कि इस सड़क पर रात के वक्‍त सफर करना सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरनाक है। वजह यह कि इस एक्‍सप्रेस-वे के अधिकांश हिस्‍से पर सड़क के किनारे रेलिंग ही नहीं है। नतीजा यह है कि कभी भी अचानक कोई मवेशी या कोई वाहन सड़क पर आ सकता है। इतना ही नहीं, इस एक्‍सप्रेस-वे पर फिनिशिंग तक पूरी नही हो पायी है।
आपको बता दें कि उप्र रोडवेज कारपोरेशन के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक पल्‍लव बोस ने अभी चंद दिन पहले ही पत्रकारों को बताया था कि रोडवेज की बसों को पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर दिन में चलाने की योजना लागू कर दी गयी है, लेकिन रात के वक्‍त रोडवेज अपनी बसें इस सड़क पर हरगिज नहीं चलायेगा। पल्‍लव बोस का कहना है कि इस सड़क के दोनों ओर कोई रेलिंग की व्‍यवस्‍था अधिकांश क्षेत्र में ही नहीं। कभी भी कोई मवेशी सड़क पर आ सकता है। इतना ही नहीं, कोई वाहन भी सड़क पर आ सकता है। इस सड़क पर फिनिशिंग का काम भी नहीं हो पाया है, इसलिए यह फैसला लिया गया है कि जब तक यह काम न हो जाए, रोडवेज अपनी बसों को रात में नहीं ले जाएगा।
जबकि सरकार का फैसला हो गया है कि इस सड़क पर टोल लिया जाएगा। मतलब रोडवेज अपने बसों का संचालन अभी रात में नहीं करेगा। रही बात जनता की, तो उसका जो भी मन करे, करता रहे। जाहिर है कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे पर अफसर और सरकार का यह दावा उलट-बांसी बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *