जेल पहुंचा नौकरबाज, 22 तक हिरासत रहेगी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

दोपहर को ही कोहेफिजा में दबोचे गये थे पूर्वमंत्री

भोपाल : अपने नौकर के साथ अप्राकृतिक देह-शोषण के आरोप में दबोचे गये भाजपा से बर्खास्‍तशुदा दिग्‍गज नेता और पूर्व मंत्री राघवजी को पुलिस ने आज देर शाम यहां की एक अदालत में पेश कर दिया। कई घिनौने आरोपों का लिस्‍ट पर सुनने के बाद अदालत ने उन्‍हें जेल भेजने का फैसला दिया है। अदालत ने कहा है कि अगले 22 जुलाई तक उन्‍हें जेल में न्‍यायिक हिरासत रखी जाएगी।

तो आखिरकार नौकरबाज राघवजी को पुलिस ने जेल की हवा खिलवा ही दी। उन्‍हें जेल भेजने से पहले पुलिस उन्‍हें यहां शासकीय चिकित्‍सालय पर ले गयी, जहां राघवजी के स्‍वास्‍थ्‍य का सघन परीक्षण किया गया। बाद में पुलिस ने इनकी रवानगी अदालत की ओर कर दिया। जहां मैजिस्‍ट्रेट ने उन्‍हें न्‍यायिक हिरासत के तहत 22 जुलाई तक जेल भेजने का आदेश दिया।

अपनी इस जेल यात्रा के दौरान राघवजी लगातार शांत रहे और पूरे दौरान सिर झुकाए रहे। हालांकि थाना से अदालत और फिर जेल तक की पूरी यात्रा के बीच किसी भी तरह की कोई अराजकता की आशंका नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़ी व्‍यवस्‍थाएं कर रखी थीं। इस पूरे दौरान राघवजी ने किसी भी तरह की कोई भी न तो कोई चीज मांगी और नहीं पुलिस के लिए कोई संकट ही ख़डा किया। वे अपने किसी सफारी में ही पहने हुए जेल में प्रवेश कर गये।

इस पूरी प्रक्रिया के दौरान राघवजी का कोई भी समर्थक सामने नहीं आया। न थाने में, न अस्‍पताल में और न ही जेल की रवानगी के दौरान। जबकि इसके पहले भाजपा के दिग्‍गज माने जाने वाले राघवजी के आसपास हमेशा हजारों समर्थकों का हुजूम लगा रहता था। हां, आज इस पूरे दौरान राघवजी को झांकने और देखने वालों की संख्‍या जरूर दो-एक दर्जन तक सीमित रही।

इससे पूर्व राघवजी के के नागपुर और कानपुर भागने का अंदेशा जताया जा रहा था। सोमवार को भोपाल के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुषमा खोसला की अदालत में राघवजी के वकीलों की ओर से अग्रिम जमानत की अर्जी पेश की गई थी। जिसपर मंगलवार को सुनवाई होनी है।

मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की सारी करतूतों का आप अगर जायजा लेना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- नौकरबाज मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *