मैं अब खुश हूं, कोई बंधन नहीं है ना : राघवजी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

नौकरबाज मंत्री ने कहा कि चुनाव में बेदाग निकलूंगा

: भाजपा ने कहा कि बर्खास्तगी इसलिए हुई ताकि सवाल-जवाब राघव से हो, पार्टी से नहीं : ऐसे आरोपों को इस उम्र में किसी सदमे से कह नहीं मानते हैं राघवजी :

भोपाल : यौन शोषण के आरोपी मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री 73 साल के राघव जी को भारतीय जनता पार्टी ने संगठन से बाहर कर दिया है. अपने निष्कासन पर राघवजी ने कहा कि पार्टी का यह कदम उनके लिये पीड़ादायक है और इस उम्र में मेरे लिये यह किसी सदमे से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि यौन शोषण का आरोप, फिर मंत्रिमंडल से बाहर किया जाना और अंततः पार्टी से भी निष्कासित होना मेरे लिये जीवन का सबसे बड़ा संकट है.

हालांकि राघव जी ने यह भी कहा कि अब वे खुश हैं क्योंकि उन पर अब कोई बंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि पार्टी में होते तो पार्टी के दिशा-निर्देश लेने पड़ते. अब ऐसा नहीं है. अब वे अपना निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी लड़ाई अकेले ही लड़ेंगे और बेदाग साबित होकर दिखाएंगे.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी के खिलाफ उनके सहयोगी राजकुमार दांगी ने पिछले साढ़े तीन सालों से यौन शोषण का आरोप लगाया था. इधर भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पार्टी ने यह निर्णय इसलिये लिया है क्योंकि पार्टी नहीं चाहती कि भाजपा को लेकर सवाल-जवाब हो

उधर इस बारे में विधानसभा अध्यपक्ष ईश्वरदास रोहाणी लगातार कुछ भी कहने बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पास उनके (राघव जी) लिए कहने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं संविधानिक पद पर हूं। इसलिए मैं ऐसे विवादस्पद मुद्दों पर बयान देने से बचता हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से निष्कासित होने के बाद राघवजी विधानसभा में असंबद्ध सदस्य होंगे।

मध्य प्रदेश में भाजपा के दिग्गज और पूर्व वित्तमंत्री राघवजी की सारी करतूतों का आप अगर जायजा लेना चाहें तो कृपया क्लिक करें:- नौकरबाज मंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *