पुलिस चौकी में बच्ची के ठुमके, वीडियो से हंगामा

दोलत्ती

: पुलिस की मूंछ मुंडवा दिया दरोगा ने : सपना चौधरी के गाने पर चौकी के भीतर ठुमके लगा गयी बच्ची : चौकी प्रभारी फिटफाट, बा-वर्दी। नाचती रही टिकटॉक गर्ल, वीडियो वायरल :
दोलत्ती संवाददाता
जौनपुर : लॉकडाउन के दौरान पुलिसवाले आपनी खीझ निकालने के लिए आम आदमी पर लाठियां बरसाते रहे, मुर्गा बनाते रहे और सरेआम जनता को बेइज्जत करते रहे, लेकिन जौनपुर के एक दारोगा जी अपनी पुलिस चौकी के भीतर बड़े इश्किया मूड में गोते लगाते रहे। इतना ही नहीं, दारोगा जी ने एक नाबालिग बच्ची के साथ उसके लचीलेदार ठुमके का लुत्फ लूटा। इस दौरान उस नाचती बच्ची के साथ दारोगा जी ने टिकटाक वाला वीडियो भी बनवाया।
यह कमाल किया है पूर्वांचल के जौनपुर वाली रसिक-मना पुलिस के एक दारोगा ने। पुुुलिस दारोगा को कुछ न सूझा तो चौकी के भीतर ही टिकटॉक गर्ल के साथ वीडियो शूट शुरू कर दिया। इसके बाद न रहा वर्दी का ख़्याल और न सोशल डिस्टेंसिन्ग के पालन की फिक्र। अब उनके इर्दगिर्द थिरकती टिकटॉक गर्ल का वीडियो वायरल हो गया। मामला चंदवक थाना क्षेत्र के बजरंगनगर चौकी का है।

चेहरे पर मास्क न हो तो पुलिस की लाठी आम लोगों की तशरीफ़ सुजा देती है। सोशल डिस्टेंसिन्ग न दिखे तो गालियों से नवाज़ते हुए खदेड़ देती है, लेकिन इसका पालन करने में उनसे हुई हर चूक माफ़ है। ऐसा ही एक वीडियो बजरंगनगर चौकी के भीतर का वायरल हो रहा है। इस चौकी के प्रभारी सच्चिदानंद हैं।

दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के रहते इन्होंने एक टिकटॉक गर्ल के साथ वीडियो शूट की। इस वीडियो में चौकी के भीतर इन्चार्ज साहब अपनी कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं और एक टिकटॉक गर्ल सपना चौधरी के गाने पर उनके नज़दीक डांस कर रही है। पोज़ अच्छा आये चौकी इंचार्ज ने भी इसका ख़ूब ख़्याल रखा। टिकटॉक वीडियो हिट बने इसके लिए न चेहरे पर मास्क लगाया न सोशल, और न ही डिस्टेंसिन्ग की गाइडलाइंस का पालन किया।
हैरत की बात है कि इस बेहूदा नाचकूद के दौरान जिस बच्ची के साथ दारोगा ने टिकटाक वीडियो बनवाया है, उसकी उम्र अधिकतम 16 बरस ही है। और उस दरोगा की उम्र उस बच्ची के पिता के आसपास ही है। वैसे भी किसी भी पुलिस थाने या चौकी में किसी महिला को अकेली बुलाना भी स्वतः अपराध ही है। और यह बच्ची तो नाबालिग है। मगर दरोगा जी पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और वे बा-वर्दी ही वीडियो बनवाते रहे। इनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। ज़िले में पुलिस की किरकिरी भी हुई, लेकिन वीडियो देखने के बाद आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठ गए हैं।
दोलत्ती संवाददाता ने इस बारे में जौनपुर के पुलिस कप्तान से बात करने की कोशिश की, लेकिन उनका फोन नहीं उठाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *