कुकर्मी कोतवाल सींखचों में, महिला आयोग भी सक्रिय

दोलत्ती

: देवरिया में रहे कोतवाल को अदालत ने 14 दिनों की रिमांड पर जेल भेजा : थाने में महिला फरियादी के साथ अश्‍लील करतूत पर डीजीपीसे भी जवाब-तलब : खूबसूरत लड़कियों की फोटो सोशल पर लगाना उसका शगल था :
दोलत्‍ती संवाददाता
देवरिया : सरकार और पुलिस महकमे की नाक काट लेने वाले भटनी कोतवाल रहे भीष्मपाल सिंह यादव को पुलिस ने आज अदालत में पेश कर दिया। सुनवाई के बाद अदालत ने इस बर्खास्‍तशुदा कोतवाल को 14 दिनों की न्‍यायिक रिमांड पर देते हुए उसे जेल भेजने का आदेश दिया है। उधर इस पूर्व कोतवाल द्वारा महिला फरियादी के साथ कोतवाली परिसर में अश्लीलता व अभद्रता के मामले को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है।
दोलत्‍ती सूत्र बताते हैं कि भीष्मपाल सिंह जनपद में आने के बाद से ही अपनी कुत्सित हरकतों का जाल फैलाने लगा था। सूत्र तो यह तब बताते हैं कि जिस तरह यह कोतवाल अपनी हरकतें कर रहा था, उससे आशंका यही थी कि यह कोतवाल ऊंचे हैसियत वाले लोगों के बीच किसी गिरोह की तरह गर्म-गोश्‍त की दूकान सजाया करता था। बीते 2 जून को भीष्मपाल सिंह यादव ने देवरिया जिले के एक व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप में एक लड़की की तस्वीर पोस्ट भी की थी।

आपको बता दें कि इस ग्रुप से जिले के तमाम पत्रकारों समेत पुलिस प्रशासन और समाजिक संगठनों के लोग जुड़े हुए हैं। लेकिन हैरत की बात है कि उस समय उस पोस्ट के बारे में किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की। इससे संदेह होता है कि यह कोतवाल न सिर्फ सेक्‍स-रैकेट से बहुत गहराई से जुड़ा था, बल्कि हैसियतदार लोगों के साथ भी यह धंधा चलाया करता था।
सूत्र बताते है कि देवरिया जिले में भीष्मपाल सिंह की पोस्टिंग जिस भी थाने पर रही, वहां वो फरियादियों से फरियादी कक्ष में ना मिलकर अपने कमरे में ही मुखातिब हुआ करता था। यूं कहें तो महिलाओं और उनसे जुड़े मामलों में इस इंस्पेक्टर की खासी रुचि रहती थी। इस इंस्पेक्टर ने अपने कार्यकाल में न जाने कितनी ऐसी घिनौनी हरकतें की होंगी, जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है। वहीं पीड़ित महिला ने खुद बताया है कि कुकर्मी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह थाने पर आने वाली और भी महिला फरियादियों के साथ भी ऐसी अश्लील हरकतें करता था।
विश्वश्त सूत्र बतातें हैं कि भटनी के थानेदार रहे भीष्मपाल सिंह के कुकर्म की जानकारी एसपी श्रीपति मिश्रा और जिले के कुछ पत्रकारों को पहले ही हो गई थी। बताते हैं कि इस पूरे मामले को मीडिया जगत में मैनेज करने का ठेका एक पत्रकार ने ले रखा था, जो देवरिया एसपी श्रीपति मिश्र और कोतवाल भीष्मपाल सिंह यादव का करीबी बताया जा रहा है।

अगर आप इस मामले को विस्‍तार से पढ़ना चाहते हों तो कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिएगा:-

बुढ़ऊ कप्‍तान ! अब तो पढ़ लो सीआरपीसी की किताब

गिरफ्तारी तो एसपी की होनी चाहिए, टांग लिया कोतवाल को

रंगीला कोतवाल शहर में, ईनाम रख दिया पुलिस ने

देवरिया पुलिस: यह हैं कानून के बेशर्म रखवाले

देवरिया पुलिस: पहले लिंग दिखाया, अब मुंह छिपाने लगी

थाने में महिला करे फरियाद, इंस्‍पेक्‍टर करे हस्‍तमैथुन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *