मनमोहन की लाडली अमेरिका में सम्मानित !

सक्सेस सांग

 

दुनिया में मानवाधिकार कानूनों की सुरक्षा पर बनी पहचान

न्यूयॉर्क : भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी अमृत सिंह को मानवाधिकार कानून की रक्षा से जुड़े उनके कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है. अमृत सिंह के साथ ही अमेरिकी सांसद अमी बेरा और द यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के प्रमुख राज शाह को भी सम्मानित किया गया है.

अमृत को अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA द्वारा लोगों को प्रताड़ित किए जाने पर आधारित उनकी रिपोर्ट ‘ग्लोबलाइजिंग टॉर्चर : सीआइए सीक्रेट टॉर्चर एंड एक्सट्राआर्डिनरी रेंडिशन’ के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें इंडिया अब्रॉड संस्था द्वारा शुक्रवार को आयोजित समारोह में इंडिया अब्रॉड पब्लिशर का स्पेशल अवॉर्ड फॉर एक्सेलेंस-2012 प्रदान किया गया.

43 साल की अमृत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सबसे छोटी बेटी हैं. वो न्यूयॉर्क स्थित ओपन सोसाइटी जस्टिस इनिशिएटिव में राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद प्रतिकार मुद्दों की वरिष्ठ विधि अधिकारी हैं. CIA के ऊपर उनकी इस रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया का बहुत ज्यादा ध्यान आकृष्ट किया था. इसमें वैश्विक यातना के संजाल का बहुत बारीकी और विस्तार से वर्णन है. उनकी इस रिपोर्ट को ओपन सोसाइटी जस्टिस इनिशिएटिव द्वारा गत फरवरी में प्रकाशित किया गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *