पत्रकार शरत प्रधान को पत्नी-शोक, 12 साल तक जूझीं कैंसर से

दोलत्ती

: पत्रकारों के संघर्ष के दौर में उन्होंने सभी को प्रेरणा दी, सभी का हौसला बढ़ाया : हमेशा यही बोलतीं रहीं कि “आई एम ऑल राइट” : 

मुदित माथुर

लखनऊ : सुबह सुबह वरिष्ठ पत्रकार शरत प्रधान की पत्नी कामिनी प्रधान के कल रात 11.30 बजे संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन का समाचार मिला। वह पिछले 12 वर्षों से कैंसर की बीमारी से बहादुरी के साथ संघर्षरत थीं।

कामिनी भाभी हमारी सगों से भी बढ़ कर थीं। संघर्ष के दौर में उन्होंने प्रेरणा दी जिससे हम लोगों का हौसला बढ़ा और हम डटे रहे। जब भी उनका हाल पूछो तो मुँह से यही निकलता था, “आई एम ऑल राइट”। कष्ट और वेदना को अपनी मुस्कराहट से ढक लेने का अदभुत कौशल मैने किसी में नहीं देखा।
ईश्वर उन्हें सदगति प्रदान करे और शरत भाईसाहब, उनके बेटे कुनाल, बहू अमिता और छोटे बेटे मृनाल को इस असीम दुख को सहने की शक्ति दे।

आप बहुत याद आएंगी कामिनी भाभी।

1 thought on “पत्रकार शरत प्रधान को पत्नी-शोक, 12 साल तक जूझीं कैंसर से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *