दक्षिण अफ्रीका में भी खूब हैं एनडी तिवारी वाले किस्से

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

एक और महिला ने मंडेला की बेटी होने का दावा किया

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की शक्ल-ओ-सूरत से मेल खाती एक महिला को यहां प्रिटोरिया अस्पताल से सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया। महिला का दावा है कि वह 94 वर्षीय मंडेला की बेटी है और अगर किसी को शक को तो वह डीएनए जांच कराने को तैयार है।

मंडेला गत आठ जून से इस अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पूरे देश में मंडेला के अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआएं की जा रही हैं। इस बीच पुलिस ने मीडिया कर्मियों से अस्पताल के आस पास इकट्ठा न होने को कहा है। आपको बता दें कि करीब ढाई साल पहले एक अन्यं महिला ने खुद को नेल्सएन मंडेला की जैविक बेटी होने का दावा किया था।

65 वर्षीय ओनिका नेमबेजी मोथाओ ने दावा किया है कि वह मंडेला और उनकी प्रेमिका सोफी मजेनी की बेटी हैं। उसका जन्म 1947 में हुआ था। मोथाओ ने अखबार ‘स्टार डेली’ को बताया कि वह कुनू में मंडेला के पैतृक घर गई थी लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे भगा दिया। वह अपने पिता से मिलना चाहती थी।

मोथाओ ने कहा, ‘मैं उनसे मिलने से पहले मरना नहीं चाहती। मुझे नहीं पता कि उनका परिवार मुझे उनसे क्यों नहीं मिलने दे रहा है। उन्हें मेरे पिता से पूछना चाहिए कि क्या वे मेरी मां को जानते हैं। सभी बातें साफ हो जाएंगी।’ महिला ने मंडेला से अपना रिश्ता साबित करने के लिए डीएनए परीक्षण कराए जाने की बात भी कही है। इससे पहले माफो पूले नाम की एक अन्य महिला ने भी मंडेला की बेटी होने का दावा किया था। फाउंडेशन उसके दावों की जांच कर ही रही थी, कि 2010 में उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *