पाकिस्तान की गुल मकई के नाम पर ब्लूफिल्मों का धंधा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

फेसबुक में बेहूदी और अश्लील सामग्री करने से भी नहीं हिचकते हैं लोग

कुमार सौवीर

(पाकिस्तान में तालिबानियों के कब्जे वाले बलूचिस्तान में शिक्षा की लौ जलाये रखने के लिए जिस किशोरी ने अपनी जान तक को दांव पर लगा दिया, उसका नाम है गुल मकई। यूएनओ समेत दुनिया भर की संस्थाओं और देशों ने उसको पुरस्कृत किया है। यूनिसेफ ने तो उसे पाकिस्तान में अपना राजदूत तक बना लिया है। लेकिन इसी नाम को इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों ने फेसबुक पर जमकर गंधाती हरकतें संचालित कर रखी हैं। खुलासा किया बिहार के गया निवासी मदन तिवारी ने, जब उन्होंने गुल मकई नामक एक फेसबुक प्रोफाइल को जांचा, इसके पहले भी इस शख्स ने कई आपत्तिजनक टिप्पणियों की थीं। मदन तिवारी ने उसे नंगा किया तो पता चला कि दरअसल यह शख्स‍ ब्लूफिल्मों का धंधा करता है। आइये, मदन तिवारी की वाल पर मच रहा धमाल। – सम्‍पादक)

मदन तिवारी : बहुत सारे लोग लडकियो की फ़ेक प्रोफ़ायल बनाकर पोस्ट और टिपण्णी करते है उसी प्रकार के एक जिव से मेरा पाला पद गया है जिसके फ़्रेंडलिस्ट मे मेरे बहुत सारे अच्छे मित्र है वह फ़ेक प्रोफ़ायल है Gul Makai और मेरे मित्रो मे Shamshad Elahee Shams Ashok Verma Bhupat Shoot दिनेशराय द्विवेदी Satyaprakash GuptaDafali Sharma Himanshu Kumarसहीत २८ मित्र कामन है । भाइ आपलोग जरा इन साहबान की असलियत तो बताइये ? आपलोग इन्हे जानते है या नही ?

Naveen Prakash : kaise pata chala aapko?

Arun Sathi : galti se e log bari galti kar rahe hai…

Anand Sharma : Chandrabhanu aur priyarani bhi to yaad hi hoga aapko sir jiska dinbhar ek hi kaam hai brahmanoan ko gaali dena.

Gul Makai : Apka mujhe galiyan dekar man bhar gya ? admi agar kayde se bat karega to kayde ke lafz bhi sunne ko milenge madan ji.aapne is gandi language ki shuruat ki thi.mujhse fir achche shabdo ki ummid kyu krte hain?

Madan Tiwary : Gul Makai ये मकई -पकी , असली प्रोफ़ायल बना और असली सुरत लेकर सामने आ। अब तुमने फोटो हटा लिया इस डर से की कहीं असली फ़ोटोवाली लदकी ने क्लेम कर दिया तो क्या होगा। चल फ़ूट यहां से । नकलि नाम, नकली चेहरा बदला गेंडर।

Ravindra Ranjan : फेक प्रोफाइल को पहचानना बहुत आसान है, थोड़ा गौर सेy उस‌के प्रोफाइल को पढ़ें और उसकी फोटो पर गौर करें जो कभी भी असली नहीं होगी.

दिनेशराय द्विवेदी : भाई मदन जी, प्रोफाइल किसी की भी हो।असली या नकली है तो किसी इंसान की ही न। जब तक उस प्रोफाइल से कोई परेशानी नहीं तब तक ये सब बातें सोचने की फुरसत किसे हैं।

Satyaprakash Gupta : Miss. Gul Makai is our common fb friend but I do not know much of her…

Madan Tiwary : दिनेशराय द्विवेदी परेशानी तो पैदा होती है सर जी और ्कामन फ़्रेंड बनकर ये मित्र बन जाते है इनके कुछ छुपे हुये एजेडा होता है इसलिये यह जानना अनिवार्य हो जाता है कि आखिर कौन है यह व्यक्ति। आजकल तो पेड लोग भी है फ़ेसबुक पर।

Satyaprakash Gupta : this profile is of someone who with sinister motive and hidden agenda making posting and comments.

Fekbuk Duniya : Meri profile v phek hai. Aur danke ki chot pe. Phir v aapne friend list me jagah de rakhi hai. Sir jee, ye abhasi duniyaa hai..fake-sake se kya matlab..ichha ho to vicharo ka aadaan pradaan kijiye nahi to unfrend/block option kyon hai. Rai ka pahad kyon banaya jaay?

Abhishek Kumar Gupta : अगर आप को पता लगाना हो की फोटो कहा से ली गयी है ..तो गूगल खोले और उप्पर इमेज जहा पर लिखा है उस पर क्लिक करे ..जिस फोटो का सच जानना हो उस फोटो पर कर्सर रख कर उसका यूआरएल नंबर कॉपी कर के इमेज वाले आप्शन पर दल दे..तुरंत पता लग जायेगा की फोटो का से लगाई है..चेक आईटी..

Abhishek Kumar Gupta : दादा गुल मकई ने अपनी फोटो हटा ली है..५ दिन पहले ही मैंने इसको सर्च किया था ..एक बांग्लादेसी ब्लू फिल्म का लिंक मिला था..जिस में ये फोटो थी..और भी कई नाम से इस फोटो के साथ लिंक थी..पर यहाँ पे लिंक देना उचित नहीं समझा ..it is very easy to know either given image is true or fake..

मदन तिवारी की फेसबुल वाल से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *