नवरात्र में कंडोम से खुलेआम, मगर हनुमान पर हंगामा

बिटिया खबर

: पत्रकार जुबैर की गिरफ्तार पर प्रेस कौंसिल और एडीटर्स‍ गिल्‍ड ने विरोध जताया : नूपुर शर्मा के हंगामे का जवाब माना जा रहा है आल्‍ट-न्‍यूज संपादक की गिरफ्तारी : गुजराती नवरात्रि, कंडोम कंपनी मैनफोर्स, यौन-आतुर अर्ध-नग्न युवती और इंडियन ऑयल का कॉम्बिनेशन :

कुमार सौवीर

लखनऊ : कोई सात बरस पहले एक चरित्र जैसी दो घटनाएं हुईं। लेकिन एक घटना का मूल आधार था समाज में यौन-उश्रंखला को उत्‍तेजना भड़का कर व्‍यावसायिक घरानों को मुनाफा लूटना, और इसके लिए सोशल मीडिया में सम्‍भोग वीडियो बनाने के माध्‍यम से कुख्‍याति लूटने वाली सन्‍नी लियोन को हिरोइन के तौर पर पेश करना। जबकि दूसरी घटना है समाज में आ रहे बदलाव को इंगित करना, जिसमें हनीमून को हनुमान के तौर पर तब्‍दील देना। लेकिन सन्‍नी लियोन वाले कंडोम के माध्‍यम से नवरात्र का धूम-धड़ाका करने वाले विज्ञापन पर तो सरकार ने अपनी आंख और दिमाग को बंद कर लिया, लेकिन हनीमून होटल का नाम हनुमान होटल वाले मामले पर एक पत्रकार को आज सरकार ने गिरफ्तार कर जेल में ठूंस दिया। पकड़ा गया यह पत्रकार समाज में अफवाह व फर्जी खबर से लोगों को खबरदार करने का दायित्‍व निभाता रहा है।
दिल्‍ली में आल्‍ट-न्‍यूज के सह-संपादक मोहम्‍मद जुबैर को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। चार बरस पुरानी एक पोस्‍ट पर एक अनजानी शिकायत पुलिस के पास आयी थी, जिसके बाद पहले तो जुबैर को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन आज तो खुलेआम ऐलान कर लिया कि जुबैर को अब जेल में भेजा जाएगा। दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। दिल्‍ली पुलिस में सायबर अपराध के उपायुक्‍त केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि जुबैर पर आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) और 153ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार हनुमान भक्त @balajikijaiin नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। दरअसल, मोहम्मद जुबैर नाम के एक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट किया गया था। इस पोस्ट में उन्होंने ‘2014 से पहले “हनीमून होटल” पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें दो तस्वीरें थीं जिसमें उन्होंने ‘2014 से पहले “हनीमून होटल” और 2014 के बाद “हनुमान होटल” को पोस्ट किया था। तस्वीर (ट्वीट में) में ‘हनीमून होटल’ के साइनबोर्ड को बदलकर ‘हनुमान होटल’ दिखाया गया। हनुमान भक्त @balajikijain ने ट्वीट किया, “हमारे भगवान हनुमान जी को हनीमून से जोड़ना हिंदुओं का सीधा अपमान है क्योंकि वह ब्रह्मचारी हैं। कृपया इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करें।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि एक विशेष धार्मिक समुदाय के खिलाफ तस्वीरों और शब्दों वाली जुबैर की पोस्ट बेहद उकसाने वाली और जानबूझकर की गई थी। पुलिस के अनुसार, यह लोगों के बीच घृणा को भड़काने के लिए पर्याप्त से अधिक था जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक हो सकता है।
मगर आपको अब हम ले चलते हैं सन-17 में गुजरात और महाराष्‍ट्र जैसे अत्‍याधुनिक राज्‍यों की ओर। कहने की जरूरत नहीं है कि बेहद धनी-मानी प्रदेश है गुजरात और महाराष्‍ट्र। देश में अत्‍याधुनिक सोच वाले लोग भी इन्‍हीं राज्‍यों में बसते हैं। देवी उपासना के माध्‍यम से समाज में स्‍त्री-सशक्‍तीकरण की अवधारणा रखने वाले नवरात्रि में गरबा के दौरान यहां जबर्दस्‍त जश्‍न मनाया जाता है। पूरे नवरात्र भर और रात भर चलता है, और उस बीच क्‍या-क्‍या नहीं होता है गरबा-डाण्डिया के दौरान। उस दौरान और उसके बाद भी यहां के डाण्डिया नाच के दौरान सहवास की नंगी वीडियो बनाने में कुख्‍यात सन्‍नी लियोन के यौन-आकर्षण वाले दर्जनों बोर्ड बड़ी इमारतों पर लगाये जाते हैं। जब कि इस पूरे दौरान देवी उपासना ही होती है, लेकिन ऐसे बोर्ड पर सरकार ने कभी भी हस्‍तक्षेप नहीं किया। जबकि यहां केवल अमीर और आधुनिक लोगों की ही रहायश नहीं है, बल्कि देश के सबसे बड़े अमीर खानदान और उनके मुखिया अम्‍बानी और अडानी जैसे लोग भी यहीं रहते हैं। राजनीति का सबसे बड़ा पहरुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी इसी गुजरात के रहने वाले हैं।
मोहम्‍मद की गिरफ्तारी को लेकर केवल राजनीतिक दलों ने ही ऐतराज करते हुए अपना विरोध व्‍यक्‍त कर दिया है, बल्कि भारतीय प्रेस क्‍लब और एडीटर्स गिल्‍ड ऑफ इंडिया ने भी अपना सख्‍त विरोध कर दिया है। उधर कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और एआईएमआईएम जैसे विपक्षी दलों ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *