मेरठ के दिग्‍गज अस्‍पताल मालिक ने की आत्‍महत्‍या

बिटिया खबर

: करीब चार सौ करोड़ रुपयों की उधारी में फंसे थे आनंद हास्पिटल के मालिक हरिओम आनंद : सल्‍फास खाकर की आत्‍महत्‍या, अस्‍पताल प्रबंधकों ने किया खंडन : मौत के बाद से ही उनका करीबी सहयोगी लापता :
दोलत्‍ती संवाददाता
मेरठ : यहां के बड़े अस्‍पतालों में शुमार आनंद अस्पताल के मालिक हरिओम आनंद ने आत्‍महत्‍या कर ली है। खबर है कि आर्थिक संकटों के चलते उन्‍होंने यह कदम उठाया है। देर शाम आनंद अस्पताल के प्रबंधन ने हरिओम आनंद की मौत की पुष्टि कर दी है। हालांकि उन्होंने आत्महत्या से इनकार किया है। लेकिन यह स्‍पष्‍ट नहीं किया है कि अगर यह मौत उन्होंने यह भी कहा है कि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाएगा। अहम बात यह है कि हरिओम आनंद के सबसे खास व्यक्ति ऋषिपाल अब गायब हैं।
खबर के अनुसार तबियत खराब होने के चलते शनिवार की दोपहर हरिओम को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन शाम को उन्‍होंने दम तोड़ दिया। जैसे ही उनकी मौत होने की जानकारी अस्पताल के स्टाफ को पता चली तो हड़कंप मच गया। चर्चाओं के अनुसार हरिओम आनंद की मृत्यु सल्फास खाने से बताई जा रही है। इस पूरे मामले के पीछे कर्ज में डूबना बताया जा रहा है। चर्चा है कि हरिओम पर करीब 400 करोड़ रुपए का कर्ज था।
सूत्र बताते हैं कि हरिओम पिछले काफी समय से आर्थिक संकट से दो-चार हो रहे थे। हॉस्पिटल के ज्यादातर शेयर डॉक्टर और दवा कारोबारियों ने खरीद लिए थे। उधारी का भी कई मामला बताया जाता है। डॉक्टर, बिजनेसमैन समेत कई लोगों के करोड़ों रुपये उन पर बकाया थे। लंबे समय से पैसे ना दे पाने के कारण कर्ज देने वाले लोग उन पर दबाव बना रहे थे। इस दौरान कई बार कर्ज देने वालों ने पुलिस और प्रशासन का भी सहारा लिया।
माना जा रहा है कि कर्जे से परेशान हरिओम आनंद परेशान चल रहे थे। इसी के चलते उनकी तबीयत भी खराब थी। पिछले काफी समय से वे अपने मुरलीपुर स्थित फॉर्म हाउस में रह रहे थे। बताते हैं कि कर्ज के पैसे वापस करने के लिए रास्ते बंद होने जाने के बाद हरिओम आनंद ने यह कदम उठाया।
एक अन्‍य सूत्र के अनुसार हरिओम आनंद इससे पहले भी कई बार सुसाइड की कोशिश कर चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *