ब्रेकिंग न्‍यूज: मथुरा कांड कोई हादसा नहीं, एक बड़ी साजिश थी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: सेल्‍फी-फेम चंद्रकला ने जुड़वायी थी जवाहरबाग की बिजली : कई दिनों से बिना पेमेंट के काट दी गयी थी यहां की सप्‍लाई : चंदकला खुद मौके पर पहुंची और कनेक्‍शन जुड़वाया : बिना किसी रसूखदार के आदेश पर किसी डीएम की इतनी हिम्‍मत नहीं हो सकती है कि वह उपद्रवियों से गलबहियां करे :

कुमार सौवीर

लखनऊ अब मैं दावे के साथ कहता हूं कि मथुरा के जवाहरबाग में उपद्रवियों का उत्‍पात और वहां सरकारी उद्यान विभाग की करीब 300 एकड़ जमीन पर कब्‍जा करने की साजिश सरकार और प्रशासन के हुक्‍म पर हुई थी।

मुझे मिली खबरों के मुताबिक जवाहर बाग में काबिज उपद्रवियों ने कई महीनों तक उत्‍पात किया था। वहां के कर्मचारियों को पीटा, भगाया और लूटा था। इसके बाद जब उद्यान विभाग के कार्यालय और जवाहरबाग की बिजली बिना भुगतान के बिजली विभाग ने काट दिया तो बुलंदशहर की सेल्‍फी-डीएम चंद्रकला ने खुद वहां मौजूद होकर बिजली कर्मचारियों को तत्‍काल डांट कर बुलाया और आनन-फानन बिजली जोड़ दी गयी।

चंदकला उस वक्‍त मथुरा में जिलाधिकारी थीं। अब यह कोई बहाना नहीं चल सकता है कि चंद्रकला और सरकार की शह पर चंद्रकला और पूरा प्रशासन रामबृक्ष यादव के चरणों में लोट लगा रहा था।

ऐसी हिमाकत बिना सरकार के किसी बड़े रसूखदार और सरकार में निर्णायक शख्‍स की सहमति या आदेश के मुमकिन नहीं है। हालांकि प्रशासन और सरकार इस बारे में अपनी सफाई दे रही है। लेकिन हकीकत यही है कि प्रशासन उन उपद्रवियों से गलबहियां कर रहा था। इस बारे में मथुरा के एक स्‍थानीय पत्र ने एक समाचार भी प्रकाशित किया था।

मथुरा में हुए हादसे से जुड़ी खबरें देखने के लिए कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

मथुरा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *