कन्‍या पैदा होते ही 10 फलदार पौधे लगाए जाते हैं

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

नवगछिया में लोग देते हैं नवजात बेटी को नायाब तोहफा

नवजात बेटी को तोहफे का एक नयायाब नमूना: विश्व-प्रसिद्ध हो चुका है भागलपुर के नवगछिया इलाके का गांव धरहरा: बिहार के भागलपुर में एक नायाब प्रथा चल रही है। यहां बेटी के जन्म को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। स्त्री सशक्तिकरण के दावों पर दुनिया भर में बहाये जा रहे अरबों-अरब रूपयों के थोथे प्रयासों को मुंह चिढाती इस परम्परा के तहत यहां कन्या के जन्म लेते ही दस फलदार पौधे रोपने की परम्परा है।
जी हां, भागलपुर के नवगछिया इलाके में एक गांव है धरहरा। यहां पर बेटी पैदा होते ही लगाए जाते हैं दस फलदार पौधे। सदियों से जारी इस प्रथा के तहत इन बौधों से होने वाली आमदनी को शादी के वक्‍त बेटि‍यों के हाथ थमा दि‍या जाता है।
भागलपुर में नवगछि‍या के धरहरा गांव में सदि‍यों से लोग इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं। यहां पर कन्‍या पैदा होते ही 10 फलदार पौधे लगाए जाते हैंए इससे होने वाली आमदनी को इकठठा कि‍या जाता है और शादी के वक्‍त बेटि‍यों के हाथ में थमा दि‍या जाता है। कन्या के हाथों में इतनी बडी रकम को थमाने की आकांक्षा और अभिलाषा के चलते चहां के लोग बचत करने के तरीके भी सदियों से सीख रहे हैं। लोगों के इस जज्‍बे का आज हर कोई जबर्दस्त कायल है।
 5 जून को गांव के दौरे पर आए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यहां पर पौधारोपण कर इस परंपरा का निर्वहन कि‍या और इस मॉडल को पूरे सूबे में अपनाने की बात कही। अब लोगों को उम्मीद है कि नीतिश कुमार का यह वादा कहीं दूसरे नेताओं की ही तरह कोरा वायदा ही बन कर ना रह जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *