कौन होगा यूपी का अगला चीफ जस्टिस ?

बिटिया खबर
: अफवाहों का बाज़ार चरम पर, कई नामों पर भारी कानाफूंसी : 23 अक्‍टूबर को रिटायर होंगे भोंसले : माथुर राजस्थान हाईकोर्ट से, जबकि जपाटिल बम्‍बई हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस :

कुमार सौवीर

लखनऊ : आखिर कौन होगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का अगला चीफ जस्टिस? ये सवाल आजकल हाईकोर्ट के हर जज, वकील, अधिकारी-कर्नचारी के लिये चर्चा का विषय है। हो भी क्यूं ना, भाई चीफ जस्टिस जिनको हाईकोर्ट से जुड़े लोग “चीफ” या फिर “चीफ साहब” के नाम से पुकारते हैं वे हाईकोर्ट की नीति-निर्धारण करते हैं। कौन सा जज किस बेंच में बैठेगा, किस नेचर के मुकदमे सुनेगा ये सब चीफ ही तय करते हैं। इतना ही नही, प्रदेश की समस्त जिला कचहरियों के मुंसिफ से लेकर जिला जज की ट्रांस्फर-पोस्टिंग, बजट, प्रशासनिक नियंत्रण भी चीफ साहब के हाथ में होता है जिसे वे तमाम कमेटियों के ज़रिये संचालित करते हैं। ऐसे में, जब वर्तमान चीफ साहब, जस्टिस दिलीप बाबासाहब भोंसले आने वाली 23 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं, तो सब के जहन में एक ही सवाल है की आखिर अगला चीफ कौन होगा?

अगर नियम की बात की जाये, तो किसी भी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस कोई ऐसा जज ही बनता है जो किसी अन्य हाईकोर्ट से ताल्लुक रखता हो। जैसे की इलाहाबाद हाईकोर्ट का जज, मध्य प्रदेश, बिहार, गुजरात किसी भी अन्य प्रदेश का तो चीफ बन सकता है पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ नही बन सकता। इलाहाबाद हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस किसी अन्य प्रदेश से ही आयेगा। वर्तमान चीफ जस्टिस भोंसलें मूलत: बम्‍बई हाईकोर्ट से ताल्लुक रखते हैं व इससे पहले वे आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के भी चीफ रह चुके हैं।

हालांकि एक व्यवस्था ये भी है कि अगर बाहर से किसी जज की बतौर चीफ जस्टिस नियुक्ति नही होती तो किसी भी हाईकोर्ट का जज अपनी ही हाईकोर्ट में वरिष्ठता के आधार पर “एक्टिंग चीफ जस्टिस” बनाया जा सकता है। जैसे वर्तमान में बम्‍बई हाईकोर्ट के ही जज जस्टिस एनएच पाटिल बम्‍बई हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस हैं।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अगर अनुमान लगाया जाये, तो जस्टिस गोविंद माथुर जो की मूलत: राजस्थान हाईकोर्ट से आते हैं व जस्टिस भोंसले के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट में दूसरे नंबर पर सबसे वरिष्ठ जज हैं, उनका नाम अगला चीफ बनने के लिये सबसे तेजी से चल रहा है। चूंकि वे मूलत: राजस्थान हाईकोर्ट के जज हैं व ट्रांस्फर हो के पिछ़ले साल ही इलाहाबाद आये हैं, एसे में उनका चीफ बनाना सबसे उप्युक्त लगता है। पर कुछ सूत्रों की मानें तो जस्टिस माथुर की राह इतनी आसान नही है।

अफवाह ये भी उड़ रही है की जस्टिस माथुर का जल्द ही किसी अन्य प्रदेश में बतौर जज तबादला हो सकता है व उनकी जगह इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस एपी साही को एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाया जा सकता है। कुछ लोग ये भी अफवाह उड़ा रहे हैं कि बाहर से कोई एकदम नया नाम बतौर चीफ जस्टिस बनकर उत्तर प्रदेश की धर्ती पर आ सकता है।

अब देखना दिलचस्प होगा की भारत के नये चीफ जस्टिस बनें जस्टिस रंजन गोगई की अध्यक्षता वाली तीन सद्सीय कोलेजियम इस पर क्या फैसला लेती है और किसको मिलती है उत्तर प्रदेश के नये चीफ जस्टिस की कुर्सी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *