कलेक्टर से इजहार-ए-मोहब्बत में पकड़ी गयी सूर्पणखा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

आईएएस को गंदे मैसेज भेजती थी महिला सिपाही, जेल :

: यूपी के मुकाबले ज्यादा चरित्रवान हैं बिहार के आईएएस अफसर : यूपी के कई अफसरों की सीआर पर दर्ज है बलात्कार या छेड़खानी के मामले : कई आईएएस तो ऐसी हरकतों पर खुद ही जेल पर जा चुके :

किशनगंज : यूपी में नौकरशाही का इतिहास तो घरेलू नौकरानियों पर बदनीयति के कांडों से भरा है। दुराचार या ऐसे प्रयास के ऐसे इक्का-दुक्का नहीं, बल्कि दर्जनों और सैकड़ों मामले दर्ज हैं यहां की आईएएस लॉबी पर। लेकिन ऐसे अफसरों को आइना दिखा दिया है बिहार के एक युवा आईएएस अफसर ने। इस अधिकारी को प्रणय-निवेदन करने और उसे गंदे मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने बिहार के गया में तैनात एक महिला सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

किसी विभाग में अक्सर किसी ताकतवर ओहदेदार पुरुष अफसर द्वारा किसी महिला कर्मचारी पर डोरे डालने या फिर उत्पीड़न की खबरें तो अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं, लेकिन गया में तो यहां मामला बिल्कुल उल्टा है। बिहार में एक पुरुष आईएएस अफसर को महिला कांस्टेबल ही ‘परेशान’ कर रही है। हालांकि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में उसे जेल भेज दिया है।

खबर के मुताबिक बंगाल के सीमांत जिले और बिहार के किशनगंज में सिविल एसडीओ (सदर अनुमंडल पदाधिकारी) के पद पर तैनात हैं कंवल तनुज। कंवल तनुज सन 2010 बैच के आईएएस अफसर बताये जाते हैं। इसके पहले वे नक्संल-प्रभावित क्षेत्र गया में तैनात थे। किशनगंज में तैनाती के पहले वे गया के शेरघाटी में भी एसडीओ के तौर पर तैनात थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एसडीओ कंवल तनुज के सरकारी फोन (मोबाइल) पर महिला कांस्टेबल पिछले दो महीने से अश्लील एसएमएस भेज कर परेशान कर रही थी। वह लगातार फोन भी करती थी। इस मामले में पुलिस ने एसडीओ आवास के पास से उस कांस्टेपबल को हिरासत में लिया है। उसकी पहचान ज्योति के रूप में की गई है जो कटिहार की रहने वाली है। पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।

कंवल तनुज 2010 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं। बिहार के किशनगंज में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के एक अधिकारी के मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक एसएमएस भेजने और फोन पर परेशान करने के आरोप में एक युवती को हिरासत में लिया गया है। युवती कॉन्स्टेबल बताई जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि एसडीओ कंवल तनुज के सरकारी फोन पर पिछले दो महीने से अश्लील एसएमएस भेज कर और फोन कर एक युवती उन्हें परेशान कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने एसडीओ आवास के पास से सोमवार को एक युवती को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान ज्योति के रूप में की गई है।

पहले तो ट्रेनी आईएएस कंवल तनुज ने ज्योति कुमारी के एसएमएस को इग्नोर किया. उन्होंने ज्योति के फोन कॉल्स को भी गंभीरता से नहीं लिया लेकिन तनुज की सादगी के कुछ और मायने निकाल, कांस्टेबुल ज्योति कुमारी आगे ही बढ़ती चली गयीं और हवालात पहुंच गयीं. बिहार के किशनगंज में पोस्टेड कंवल तनुज ने यह शिकायत दर्ज करायी कि उन्हें गया में कार्यरत कांस्टेबुल ज्योति कुमारी ने अभद्र एसएसमस और फोन कॉल्स से इतना परेशान कर रखा है कि वह अपने काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे हैं.

इस शिकायत के बाद पुलिस ने ज्योति कुमारी को हिरासत में ले लिया है. तनुज कहते हैं, “पिछले दो महीने से ज्योति के एसएमएस और फोन कॉल्स मेरे मोबाइल पर आ रहे थे. मैं मानसिक रूप से उत्पीड़ित हो चुका था और मजबूरन मैंने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी”. इस बीच पुलिस का कहना है कि उसने तनुज की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए ज्योति को हिरासत में ले लिया है. हालांकि इस संबंध में ज्योति का पक्ष अभी तक सामने नहीं आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *