प्रिंसिपल सस्पेंड, रांची से अटैच। बेनामी फार्च्यूनर पर घूमता था पति

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: तीन अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्यों पर सीबीआई की नजर : पत्नी थी प्रिंसिपल, प्रशासन चलाते थे पति, ससुर और घरवाले : कमाल है केन्द्रीय विद्यालय-दो :

कुमार सौवीर

कानपुर : चकेरी स्थित केन्द्रीय विद्यालय की प्रधानाचार्य गीता द्विेवेदी को केवी प्रशासन ने अन्तत: निलम्बित कर ही दिया। अपने विद्यालय में संविदा शिक्षकों की भर्ती के नाम पर भारी रकम उगाहने वाले प्रिंसिपल गीता के पति मिलिनकांत को सीबीआई ने जैसे ही रंगेहाथों दबोचा, केंद्रीय विद्यालय प्रशासन ने गीता पर कार्रवाई शुरू कर दी। खबर है कि निलम्बित की गयीं गीता को अब रांची के केवी प्रशासन में सम्बद्ध कर दिया है।

सीबीआई के सूत्रों के अनुसार मिलिन कांत के साथ जो फार्च्यूनर कार बरामद की गयी है, उसके मालिक का पता अज्ञात है। गाड़ी के कागजों में दर्ज है कि :- एनए। हैरत की बात है कि इस गाड़ी को आरटीओ ने कैसे रजिस्टर किया। पता चला है कि इस गाड़ी की नम्बर प्लेट पर रक्षा मंत्रालय, पीछे शीशे पर सेनाधिकारी और आगे की विंडस्क्रीन पर वायुसेना लिखा हुआ था। जाहिर है कि यह शख्स अपना रूतबा बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास  किया करता था। उधर जिस खेल शिक्षक पंकज तोमर को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, उसके पास खेल की कोई डिग्री या डिप्लोमा ही नहीं है। लेकिन इसके बावजूद वह शख्स पिछले 13 बरसों से खेल शिक्षक के पद पर संविदा के तौर पर तैनात था। तोमर ने अपने रिश्तेब कई केंद्रीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ बनाये और उनकी मिलीभगत से संविदा शिक्षक की तैनाती के लिए भारी रकम उगाहने का धंधा शुरू कर दिया।

उधर पता चला है कि मिलिन कांत और तोमर की जमानत के लिए वकीलों ने कवायद शुरू कर दी है। जबकि सीबीआई के लोग मिलिन को पुलिस कस्टडी में लेने का प्रयास कर रहे हैं। सीबीआई का कहना है कि मिलिन और तोमर से पूछताछ कर कई अन्य‍ केंद्रीय विद्यालयों में हो रहे ऐसे धंधों का खुलासा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *