दिल्ली से तेज हो रही है झारखंड से युवतियों की तस्करी

सैड सांग

 

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 20 युवतियां बरामद

: न जाने कहां से निकल आये एक दर्जन युवतियों के परिजन : संपर्क क्रांति ट्रेन पर शनिवार के तड़के पुलिस ने की छापामारी : मैजिस्ट्रेट ने आठ युवतियां को संरक्षण केंद्र भेजा :

गाजियाबाद : शनिवार की रात एक स्वैच्छिक संगठन की खबर पर पुलिस ने झारखंड से तस्कवरी कर लायी जा रही 20 युवतियों को छापा मार कर बरामद किया। इन युवतियों को घरेलू कामकाज के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों में नौकरी के नाम पर खपाने की साजिश की गयी थी।

खबर है कि बाद में इनमें से 8 युवतियों को मैजिस्ट्रेट ने संरक्षण केंद्र के हवाले कर दिया, जबकि 12 युवतियों के परिजनों के मौके पर पहुंच जाने के चलते उन्हें उनके हवाले कर दिया है। पकड़े गये लोगों में इन युवतियों की तस्करी में जुटे तीन लोगों को भी दबोच कर जेल भेज दिया गया है। अपुष्ट खबरो के मुताबिक इन युवतियों को देह-व्यापार के लिए भी झोंकने के लिए दिल्ली लाया जा रहा था।

बताते हैं कि शुक्रवार की रात आशादीप फाउंडेशन नामक एक स्वैच्छिक संगठन की सूचना के अनुसार पुलिस को ऐसी मानव तस्कगरी को रोकने के लिए गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर आधी रात डेढ़ बजे के करीब छापामारी की। यह सम्पूंर्ण क्रांति ट्रेन थी, और इसे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर नहीं रूकना था, लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता के तौर देखा और अचानक ट्रेन को रोककर तलाशी कर दी। छापामारी में ऐसी बीस यु‍वतियों को दबोचा गया। उनके साथ उनके तीन दलाल भी पकड़े गये थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *