महिला आयोग की सदस्‍य को बंधक बना कर सपाइयों ने लूटा, रिपोर्ट दर्ज

सैड सांग

: झांसी के सर्किट हाउस में हुआ सनसनीखेज हादसा, कार्रवाई अब तक नहीं की पुलिस ने : एक दर्जन बड़े नेताओं पर भी आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया गया : कई गम्‍भीर मामलों में भी लिप्‍त रह चुके हैं चंद्रपाल सिंह यादव :

झांसी : एक बड़ी खबर झाँसी से आ रही है। खबर है कि हाल ही समाजवादी पार्टी ने अपने जिस नेता को कोषाध्‍यक्ष पद से हटाया था, उसने यूपी महिला आयोग की एक सदस्‍य को बंधक बना कर उसके साथ छेड़खानी और मारपीट की, तथा उसका पर्स भी छीन लिया। मामला अब पुलिस में आ चुका है और पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से पहले छानबीन कर रही है। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।

आप को बता दें कि यह मामला उप्र महिला आयोग की एक सदस्‍य ने झांसी के एक थाने पर दर्ज कराया है।  झाँसी से राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव, सपा से गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह समेत कइयों पर छेड़खानी व मारपीट का मुकदमा नवाबाद थाने में दर्ज। घटनाक्रम के अनुसार 2 दिन पहले सर्किट हाउस में महिला आयोग की सदस्या सुषमा यादव झांसी के सर्किट हाउस में आयी थीं। वहीं पर चंद्रपाल सिंह यादव ने सपा के कई बड़े अफसरों के साथ बैठक की थी।

लेकिन इसी बीच सुषमा यादव से चुनाव टिकट को लेकर कुछ झड़प हो गयी। बताते हैं कि सुषमा यादव के साथ चंद्रपाल सिंह यादव समेत कई बड़े अफसरों ने हाथापाई की और उनहें बंधक बना कर लूट भी लिया। पुलिस रिपोर्ट में राज्‍यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल यादव, गरौठा विधायक दीपक यादव के साथ साथ सपा नेता सिंहवृत बबुआ, मीरा रायकवार, सुनीता कुशवाहा आदि पर केस दर्ज हुआ है।

आपको बता दें कि राज्‍य सभा सदस्‍य चंद्रपाल सिंह यादव सहकारी समितियों के राष्‍ट्रीय संगठन के अध्‍यक्ष भी हैं। इसके पहले भी वे कई बार आपराधिक कृत्‍यों में संलिप्‍त होते रहे हैं। नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव को पांच हजार के इनामी बदमाश ने मंच पर सम्मानित किया। वह काफी देर तक मंच से कार्यक्रम का संचालन भी करता रहा, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार करने का साहस नहीं कर सकी, जबकि इस इनामी बदमाश लेखराज सिंह यादव पर 42 आपराधिक मामले दर्ज हैं। दो मामलों में पुलिस ने उसे फरार घोषित किया है।

मामला झांसी से 65 किलोमीटर दूर कस्बा मऊरानीपुर है। यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव के सम्मान समारोह आयोजित हो रहा था। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार से अधिक की भीड़ थी। कार्यक्रम शुरू होते ही पहले तो राज्यसभा सांसद का लेखराज ने सम्मान किया। इसके बाद संचालन के लिए माइक थाम लिया और भाषण देने लगा।

जिस थाना क्षेत्र में कार्यक्रम हो रहा था उस थाने में भी लेखराज पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके ऊपर, यूपी के नोएडा, झांसी के मऊरानीपुर सहित कई थानों के साथ ही मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, नौगांव, छतरपुर, जतारा के विभिन्न थानों में कुल 42 मामले दर्ज हैं। नाम न छापने की शर्त पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लेखराज यादव पर यह मामले हत्या, लूट, डकैती और अपहरण की धाराओं में दर्ज हैं। यह व्यक्ति कई साल पहले मऊरानीपुर क्षेत्र का ही ब्लॉक प्रमुख भी रहा है।

इसके पहले भी चंद्रपाल सिंह ने एक अपराधी को छुड़ाने के लिए तहसीलदार पर दबाव बनाया था। और ऐसा न करने पर उसे गम्‍भीर प्रताड़ना की धमकी भी दी गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *