मायावती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायेगी दयाशंकर सिंह की पत्‍नी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: हजरतगंज चौराहे पर बसपाइयों ने अश्‍लीलतम सरेआम गालियां दी थीं दयाशंकर की पत्‍नी-मां और बेटी को लेकर : मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी बड़े नेताओं पर कठघरे में खड़े कराने की कवायद : पत्‍नी ने कहा कि जिस भाषा का इस्‍तेमाल किया है बसपाइयों ने, उससे हमारा परिवार सदमे में :

लखनऊ : मायावती के खिलाफ बदजुबान इस्‍तेमाल करने के आरोप में भाजपा से निकाल बाहर किये गये दयाशंकर सिंह की पत्‍नी और बेटी ने अब बसपा और बसपा की प्रमुख मायावती समेत कई बड़े नेताओं पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने का फैसला किया है। खबर है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले दयाशंकर सिंह के खिलाफ बसपा कार्यकर्ताओं के यहां हुए प्रदर्शन के दौरान श्री सिंह के परिवार को लेकर हुई नारेबाजी से उनकी पत्नी और बेटी सदमे में हैं।

दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाती सिंह का कहना है कि बसपा कार्यकर्ताओं ने कल प्रदर्शन के दौरान उनके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का प्रयोग किया। उनका दावा है कि प्रदर्शनकारियों ने उन्हें और उनकी बेटी को पेश करने की मांग की थी। उनके पति ने गलत बयानी की है, कानून उन्हें सजा देगा लेकिन बसपा कार्यकर्ताओं ने जो अभद्रतम टिप्पणियों का प्रयोग किया है उसके लिए उन्हें कौन सजा देगा।

स्वाति ने कहा,` मायावती जी खुद महिला हैं, वे जानती हैं कि महिला सम्मान क्या होता है। उन्हें ऐसे लोगों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे पति को पार्टी ने छोडा है, परिवार ने नहीं। वह, उनकी सास और परिवार के अन्य लोग एकजुट होकर लडाई लडेंगे। उन्हें भरोसा है कि उनके परिवार के साथ बहुत सारे लोग जुडेंगे और इस लडाई में उनका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं ने जिस भाषा का प्रयोग किया है उससे उनके परिवार को गहरा आघात लगा है।

इस बीच, दयाशंकर सिंह की 78 वर्षीय मां त्रेता सिंह ने कहा कि जिस तरह बसपा के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मौजूदगी में हिंसा भडकाने के लिए कार्यकर्ताओं को उकसाया गया वह निन्दनीय और अपराध की श्रेणी में आता है। भाजपा के यूपी अध्यक्ष केशव मौर्या ने कहा कि बसपा कार्यकर्ताओं ने जो कहा है उसे पूरे देश ने देखा है। मायावती जी को खुद इस पर संज्ञान लेना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *