चोर को थाने से छुड़ाना हो, तो महिला भाजपा नेता को दो 50 हजार

सैड सांग

: गोरखपुर की महानगर मंत्री को पुलिस ने गिरफ्तार किया : सरिता सिंह नामक भाजपा नेता ने झटक लिया था 50हजार रुपये : मामला खुला तो एसएसपी ने की कार्रवाई, मच गया हड़कम्प :

मेरी बिटिया डॉट कॉम संवाददाता

गोरखपुर : भाजपा की एक महिला नेता ने आज एक ऐसा कृत्‍य कर डाला, कि उसके चलते पूरी भाजपा का चेहरा ही स्‍याह होता दिख रहा है। यह महिला ने एक चोर को थाने से रिहा कराने के लिए पचास हजार रूपयों की उगाही कर ली। यह उगाही मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से अपने करीबी रिश्‍तों के दावों को लेकर किया गया। इतना ही नहीं, यह करतूत योगी के निर्वाचल क्षेत्र और मठ-स्‍थल के जिले गोरखपुर में हुई बतायी जाती है। बहरहाल, पुलिस ने इस महिला नेता को छापा मार कर गिरफ्तार कर लिया है, उसके कब्‍जे से पूरे पचास हजार रूपये भी बरामद हो गये बताये जाते हैं। पकड़ी महिला नेता का नाम है सरिता सिंह, और वह बीजेपी महानगर संगठन में मंत्री के पद पर कार्यरत है।

सरिता सिंह को पुलिस ने मोबाइल स्नेचर को छुड़वाने के मामले में रूपया वसूलने के आरोप में अरेस्ट किया है। खबर के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी की महिला महानगर मंत्री सरिता सिंह को उनके आवास से पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया है। आपको बता दें कि सरिता सिंह पर मोबाइल चोर को जेल से रिहा कराने के लिए गोरखनाथ मंदिर के सचिव को 25 हजार देने और पुलिसकर्मियों को देने के बहाने पीड़िता से रूपये वसूलने का आरोप है। यहीं नहीं सरिता सिंह के घर से 50 हजार रूपये बरामद भी हुए हैं।

गोरखपुर से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए

कृपया निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

गोरखपुर

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र के इलाहीबाग निवासी अरुण के पुत्र हर्षित को पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में अरेस्ट किया था और हर्षित के परिजन उसे छुड़वाने के लिए थाने के चक्कर काट रहे थे।

हर ओर से थक हार कर हर्षित के परिजन इस संबंध में कैंट क्षेत्र के पास रहने वाली बीजेपी की महानगर मंत्री सरिता सिंह के पास पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि हर्षित को थाने से छुड़वाने के लिए सरिता सिंह ने उनसे 50 हजार रुपये की मांग की। फिलहाल एसएसपी ने मंत्री सरिता सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए और इस मामले से संबंधित सारे साबूतों के पुलिस जांच में जुटी है। सरिता सिंह के खिलाफ धमकाने और धोखा धड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (सहयोग: यूपीकिरन डॉट आर्ग)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *