जज साहब को भित्‍तर कराने के लिए पूरी ब्‍यौस्‍था करा दी बहू ने, मामला घरेलू

बिटिया खबर सैड सांग
: कई बरस पहले कच्‍छा-बनियान गिरोह ने लूटपाट के पहले उनके घर में कर डाली थी सूसू-पॉटी : बाहर तैनात पीएसी के जवानों की टोली टापती ही रही, लुट गया था घर : अब बहू ने काम लगा दिया, विवाद पारिवारिक बताया जाता है :

कुमार सौवीर
लखनऊ : लखनऊ में तैनात रह चुके एक जज साहब की इज्‍जत का फालूदा बन चुका है। उनकी नयी-नवेली बहू ने आरोप लगाया है उल्‍टा-पुल्‍टा। खबर है कि उनके घर में झंझट है, जिसमें जज साहब को भी लबेड़ दिया गया है। वजह है, कानूनी और कानूनची। वैसे जज साहब खासे चर्चित रह चुके हैं। एक मामले में उन्‍होंने एक व्‍यावसायिक भूखंड विवाद को निपटाने में ऐसा धांसू फैसला किया बताया जाता है, कि जिसमें उन्‍हें उसी मामले में एक बडा हिस्‍सा उनकी जेब में पहुंच गया।

बहरहाल, फिलहाल जो खबरें विश्‍वस्‍त सूत्रों ने दी हैं, उसके हिसाब से तो पारिवारिक तनाव का मामला तो है ही, साथ ही दहेज उत्‍पीड़न का भी प्रकरण है। एक सूत्र बताते हैं कि जज साहब के बेटे की इस गृह-लक्ष्‍मी ने अपने ससुर को भी इस मामले में खींच लिया है। आरोप लगा दिया है धारा 376 का। हमारे विश्‍वस्‍त सूत्र ने बताया है कि यह जज साहब अदालत में सुनवाई के दौरान जिस केस को खारिज करते थे, उस पर भद्दा सा कमेंट भी कर दिया करते थे। मसलन, बड़े दरबार जाओ या फिर लखनऊ मेल पकड़ लो। इसी शैली को अपमानजनक टिप्‍पणी मानते हुए उसे खौखिया कर एक बतौड़ी वाले वकील साहब ने भरी कोर्ट में हंगामा कर दिया बताया जाता है।

तो ताजा खबर है कि यह जज साहब अपने व्‍यावसायिक विवादों को भले ही नहीं निपटा पाये हों, लेकिन इस समय पारिवारिक झंझटों के झंझावातों में लबड़-झपड़ में फंस गये हैं। ताजा-ताजा शादी हुई थी बहू की। मेरा मतलब बेटे की, जिसकी शादी बहू से हुई थी। अब इस बारे में बातचीत करने का कोई औचित्‍य तो है नहीं कि यह जज साहब या उनकी बहू या उनका बेटा कौन है, उसका नाम क्‍या है। असल बात यह है कि यह जजों के घरों होने वाले एक असामान्‍य मामले की अनोखी नजीर जरूर है।
जज साहब के घर चोरों ने अपनी सफलता के झंडे तानने के पहले कई अनोखे तरीके अपनाये थे। मसलन, अपनी कच्‍छा-बनियाइन गिरोह की परम्‍परा के अनुसार लूट के पहले प्रभावित परिवार के यहां हग्‍गी-फग्‍गी कराना अनिवार्य कराया जाता है, जिसमें सौंच-शौच के दौरान आब-दस्‍त यानी सौंचने के बजाय, सीधे प्रभावित घर के पर्दे, सोफा, तकिया, चादर, तौलिया, कपड़ों वगैरह से पोंछने का अनिवार्य अनुष्‍ठान सम्‍पन्‍न किया जाता है। उस दौरान जज साहब कहीं बाहर तैनात बताये जाते थे।
तो खबर है कि इन जज साहब की बहू ने पारिवारिक विवाद के एक मामले में जज साहब के पूरे खानदान को लपेट दिया है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि यह मामला पति-पत्‍नी के बीच का है, लेकिन वकीलों ने इस मामले में जज साहब से पुरानी खुंदक निकाल डाली। कई तो अविश्‍वसीय आरोप लगा दिये गये हैं इस मामले में। और खास बात तो यह है कि यह मामला दो बरस पहले का बताया जाता है।  मुकदमें में ऐसे-ऐसी धाराएं लपेट डाली कि जज साहब की ज्‍यूडिसरी भी चक्‍करघिन्‍नी हो गया।
हम इस मामले में आपको ताजा अपडेट लगाते ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *