जब वी मेट की अम्मा धोखाधड़ी में फंसी

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

धांधागर्दी की रिपोर्ट दर्ज न होने पर मामला कोर्ट में पहुंचा

मुम्बई पैसे की चकाचौंध में अब कोर्ट-कचेहरी

मुंबई : जब वी मेट समेत कई फिल्मों के हीरो अभिनेता शाहिद कपूर अब कानूनी बरीकियों में फंस गये हैं। खबर है कि शाहिद की मां नीलिमा अजीम के खिलाफ मुंबई की अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में ‘बाइस्कोप प्रोडक्शन के प्रमुख राजेश व्यास ने मुकदमा दर्ज कराया है। राजेश व्यादस की अर्जी भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 506 के तहत कोर्ट में याचिका दाखिल करायी है। इस याचिका पर कोर्ट में 12 जून को सुनवाई होगी।

 

याचिकाकर्ता व्यास के वकील नीरज गुप्ता का कहना है कि उनके मुवक्किल और नीलिमा के बीच 2009 में एक अनुबंध हुआ था। जिसके तहत नीलिमा ने गुप्ता की प्रस्तावित फिल्म के लेखक, निर्देशक और कोरियोग्राफर (नृत्य निर्देशक) के रूप में अनुबंध पर हस्ताक्षर किया था। इतना ही नहीं नीलिमा ने इस फिल्म में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अभिनेता इमरान हाशमी को साइन कराने का भरोसा दिला था। इसके बदले गुप्ता ने उन्हें 63 लाख रुपये का भुगतान किया। इसमें से 16 लाख रुपये का चेक से और बाकी रकम नगद चुकाई गई।

गुप्ता का आरोप है कि नीलिमा अनुबंध की शर्तों को पूरा नहीं कर पाई। इस पर जब उनके मुवक्किल व्यास ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने उक्त प्रस्तावित फिल्म में अपने बेटे शाहिद कपूर को काम करने के लिए राजी करने का आश्वासन दिया। जब वे इस वादे को भी पूरा नहीं कर पाई, तो व्यास ने अपने पैसे वापस मांगे। गुप्ता का कहना है कि नीलिमा ने जब रुपये लौटाने से मना कर दिया, तो व्यास ने पहले स्थानीय अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, परंतु जब पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, तो अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। जिस पर 12 जून को सुनवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *