बीवी को ढाल बनाया घोटालेबाज कुशवाहा ने

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

अपनी पत्नी और भाई की सपा में घुसेड़-बंदी की राजनीति

लखनऊ : कभी बीएसपी के कद्दावर मंत्री रहे बाबू सिंह कुशवाहा इन दिनों भले ही जेल में हों, लेकिन कुशवाहा को लेकर पार्टियों का मोह भंग नहीं हुआ है. विधानसभा चुनावों से ठीक पहले बीजेपी ने उन्हे पार्टी में ज्वाइन कराया था, लेकिन किरकिरी होने के बाद उनसे किनारा कर लिया. अब समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या और उनके भाई को पार्टी में शामिल किया है. कुशवाहा इस समय खरबों रूपयों के घोटाले में पिछले डेढ साल से गाजियाबाद की डासना जेल में मौज कर रहे हैं।

समाजवादी पार्टी कार्यालय में शनिवार को कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने बाबू सिंह कुशवाहा की पत्नी शिवकन्या कुशवाहा और उनके भाई शिवचरण कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता दिलाई. सपा ने कहा कि इनके आने से लोकसभा चुनाव में पार्टी की ताकत बढ़ेगी. कुशवाहा के परिवारवालों के पार्टी में शामिल करने पर ये तर्क दिया कि इन पर कोई मुकदमा नहीं चल रहा है. हालांकि अभी कुछ दिन पहले यूपी सरकार ने बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ विजिलेंस जांच समेत कई अन्य जांचों के लिए भी अनुमति दी है.

समाजवादी पार्टी के इस फैसले को लेकर अब बीएसपी समाजवादी पार्टी पर निशाना साध रही है. पार्टी के नेता साफ कहते हैं कि जिस बाबू सिंह कुशवाहा को कभी सपाई महाभ्रष्ट बताते थे, आज आखिर उनके परिवार को पार्टी क्यों ज्वाइन करा रही है. इससे साफ हो गया कि समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचारियों का अखाड़ा है. बीएसपी के नेता यहां तक मानते हैं कि बाबू सिंह कुशवाहा के साथ जरूर कोई न कोई डील समाजवादी पार्टी ने की है, लेकिन इसका कोई फायदा समाजवादी पार्टी को लोकसभा चुनाव में नहीं मिलेगा.

बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा, समाजवादी पार्टी ने तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपी बाबू सिंह कुशवाहा के परिवारजनों को समाजवादी पार्टी में शामिल कराने का काम किया है और वो समाजवादी पार्टी जो कल तक बाबू सिंह कुशवाहा के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाती रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी उनके परिवारजनों को समाजवादी पार्टी में शामिल करा के ये साबित कर दिया है कि पार्टी का भ्रष्टाचार का आरोप लगाना निराधार है और समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचारियों का अखाड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *