अरब में महिला के हत्यारे को गोलियों से भूना जाएगा

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

हत्यारे भारतीय नागरिक को मौत की सजा, गला रेता था

: फिलहाल हत्यारे की पहचान उजागर नहीं की गयी : अरब अमीरात के कानूनों के मुताबिक हत्यारे को 15 दिन का वक्त अपील के लिए दिया जाएगा :

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात की एक अदालत ने पिछले साल एक गृहिणी की हत्या के आरोपी 28 साल के भारतीय व्यक्ति को सजा-ए-मौत सुनाई। समाचार पत्र खलीज टाइम्स में मंगलवार को आई खबर के अनुसार दुबई की अदालत ने पेशे से अकाउंटेंट भारतीय व्यक्ति को प्रथम दृष्टया महिला की हत्या का दोषी पाया।

 

आरोप है कि इस व्यक्ति ने दुबई स्थित अपने घर में रह रही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके जेवरात लेकर भाग गया। खबर के मुताबिक आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई है। पिछले साल सितंबर में वह महिला के घर गया था। उसने महिला से पुरानी वाशिंग मशीन की रसीद मांगी जो उसने उसके पति से खरीदी थी। महिला ने रसीद देने से इनकार किया और कहा कि इसके लिए वह तब आए जब उसका पति लौटकर घर आएगा।

भारतीय व्यक्ति ने महिला से पानी मांगा। वह पानी लेकर आई तो आरोपी ने अचानक चाकू से हमला कर दिया। उसने कबूल किया कि उसकी माली हालत खराब थी। इसलिए वह महिला की हत्या कर उसके जेवरात लेकर भाग गया।

अरब के कानूनों के तहत आरोपी अदालत के फैसले के खिलाफ 15 दिन के भीतर अपील कर सकता है। पता यह चला है कि दुबई के शासन-तंत्र ने अगर मामले में उसकी सजा बरकरार रखने का फैसला रखता है तो इस व्यक्ति को गोलियों से भून दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *