डीएम-एसपी जेब में हैं, तुम्‍हारे खून से जौनपुर लाल कर दूंगा

बिटिया खबर

: मरीज से फीस पर जौनपुर के डॉक्‍टर को धमकाया मुख्‍तार अंसारी के चेला ने : इलेक्‍ट्रानिक पत्रकार संघ का मुखिया कहलाते हैं आईबी सिंह : मौजूद पचासों मरीजों ने आईबी सिंह की अभद्रता पर किया हल्‍ला : मुख्‍तार का खासमखास माना जाता है आईबी सिंह, बोला सब निपट गया : आईएमए के लोग आये जरूर, लेकिन किया धेला भर नहीं :

कुमार सौवीर

लखनऊ : हैरत की बात है कि खुद को यूपी का सबसे बड़ा मर्द कहलाने जौनपुर में एक बड़े डॉक्‍टर पर भरी क्‍लीनिक में एक तथाकथित पत्रकार ने दिनदहाड़े चेतावनी दीं, दिनदहाड़े जान-माल की धमकी दी और असलहा तानने की कोशिश भी की, लेकिन इस घटना की सूचना के बावजूद न तो डीएम या कप्‍तान मौके पर पहुंचे और न ही उनका कोई कारिंदा। इतना ही नहीं, इस दिल-दहला डालने वाली घटना इस घटना पर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन ( आईएएम) के अध्‍यक्ष समेत दर्जनों बड़े डॉक्‍टर मौके पर पहुंचे तो, लेकिन हर डॉक्‍टर ने घटना पर कोई कार्रवाई करने के बजाय आहत डॉक्‍टर पर ही खमोश रहने की सलाह दे डाली।

“तुम्‍हरी कौनौ बात का जवाबै न देबै, जावो” हाथ नचाते हुए मुख्‍तार अंसारी बोला

यह है जौनपुर की घटना, जहां मडि़याहूं रोड पर पूर्वांचल स्किन क्‍लीनिक नामक एक नामचीन अस्‍पताल है। त्‍वचा रोग के लिए जिले में मशहूर डॉ जीएस यादव के इस क्‍लीनिक में आज सोमवार दोपहर करीब दो बजे यहां बवाल हुआ। बताते हैं कि घटना के वक्‍त करीब 70 मरीज मौजूद थे। इसी भारी भीड़भड़क्‍का में एक युवती रिसेप्‍शन पर पहुंची। परचा बनाने के बाद उससे जब फीस मांगी तो उसने फीसी देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह पत्रकार आईबी सिंह के परिवार की है, इसलिए उससे फीसद मांगने की औकात किसी में भी नहीं है। जब रिसेप्‍शन ने बिना फीस के मरीज ने देखने से इनकार किया, तो सूत्र बताते हैं कि वहां हंगामा खड़ा हो गया।
डॉ यादव का कहना है कि गुस्‍से में वह युवती चली तो गयी, लेकिन करीब 20 मिनट बाद ही एक स्‍थानीय दबंग और बिजनेसमैन आईबी सिंह अपने कई साथियों के साथ क्‍लीनिक में पहुंचे। डॉ यादव के अनुसार पहुंचते ही आईबी सिंह ने डॉ यादव पर मां-बहन-बेटी को लेकर गंदी और अश्‍लील गालियां बरसाना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि आईबी सिंह ने बार-बार अपनी जेब में हाथ घुसेड़ते हुए असलहा निकालने और जान से मार डालने की धमकी भी दी।
डॉ यादव का आरोप है कि आईबी सिंह ने यहां तक कहा कि वे अभी डीएम और एसपी को एक इशारा तक कर देंगे तो एक क्षण में पूरे जौनपुर में तुम्‍हारे खून की नदी बह जाएगी। उनका कहना था कि उनसे फीस मांगने की औकात किसी भी डॉक्‍टर या किसी अन्‍य में है ही नहीं। अभी यहीं मौजूद लोगों के साथ पूरे शहर में घसीट कर तुम्‍हें झांपड़ और लातें मारते हुए घुमाया जाएगा और तुम्‍हारी सारी हेकड़ी दो-कौड़ी कर दी जाएगी। डॉ यादव का कहना था कि उनकी ताकत भाजपा में ऊपर तक है और उनका भतीजा जिला भाजपा अध्‍यक्ष तक रह चुका है।
इस घटना पर दोलत्‍ती डॉट कॉम ने आईबी सिंह से बातचीत की, तो उन्‍होंने बताया कि यह झगड़ा उनके परिवार से नहीं, बल्कि किसी अजय सिंह नामक एक पत्रकार के परिवार की महिला को लेकर हुआ था। वह झगड़ा क्‍या था, इस पर आईबी सिंह कोई जवाब नहीं दे पाये, लेकिन उनका दावा था कि जब उन्‍हें इस घटना का पता चला, तो वे इस मामले पर बातचीत करने के लिए डॉ जीएस यादव के यहां गये। लेकिन वहां सैकड़ों यादवों ने उनको और उनके साथ गये मित्रों ने घेर लिया।

आईबी सिंह का दावा है कि वे इलेक्‍ट्रानिक पत्रकार संघ के अध्‍यक्ष हैं और अजय सिंह उनके संघ का सदस्‍य है। दोलत्‍ती डॉट कॉम ने जब आईबी सिंह से अजय सिंह का फोन नम्‍बर देने की गुजारिश की, तो आईबी सिंह का कहना था कि अजय सिंह का नाम इस वक्‍त उनके पास नहीं है। दोलत्‍ती डॉट कॉम के इस सवाल पर कि जब उनके पास अजय सिंह का फोन नम्‍बर नहीं है, तो उन्‍होंने कैसे आईबी सिंह से सम्‍पर्क किया था, आईबी सिंह इस सवाल का जवाब नहीं दे पाये। आपको बता दें कि कुख्‍यात माफिया मुख्‍तार अंसारी जब भी जौनपुर आता था, आईबी सिंह के शारदा ट्रैक्‍टर वाले शोरूम में पत्रकारों को बातचीत के लिए आमंत्रित करता रहा है।
डॉ जीएस यादव और आईबी सिंह दोनों ही मानते हैं कि इस घटना के दौरान आईएएम के कई डॉक्‍टर अस्‍पताल में पहुंचे। इससे जाहिर है कि तब काफी समय तक यहां हॉट-ड्रामा चलता रहा होगा। लेकिन दोनों ही का कहना है कि इस पूरे दौरान पूरे मामले को शांत और खत्‍म करने की ही कवायद चलती रही।
फिर सवाल यह है कि आईएएम का काम क्‍या है ? किसी साथी डॉक्‍टर को अगर इस तरह बेइज्‍जत किया जाएगा और उससे ही उल्‍टा शांति बनाने और मामला खत्‍म करने का दबाव डाला जाएगा, तो आईएएम का औचित्‍य क्‍या होगा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *