बेरोजगारी का दंश या दलाल बनना हो तो पत्रकार बनो

बिटिया खबर

: पत्रकारिता अकेली नौकरी है जिसमें कॉरपोरेट की सारी बुराइयां हैं, अच्छाई एक नहीं : हर साल लाखों युवाओं को डँस रहे हैं पत्रकार स्कूल : यूट्यूब चैनल भी कब तक :

संजय कुमार सिंह

नई दिल्ली : मेरा मानना है कि पत्रकारिता की पढ़ाई / डिग्री का महत्व बेरोजगार पत्रकारों को नौकरी दिलाने के लिए ही है। ज्यादादर मीडिया संस्थान अपना स्कूल चलाते हैं, स्वामीभक्तों से अपने लिए मजदूर तैयार करवाते हैं। बेरोजगारी के इस जमाने में पत्रकार (एंकर / एंकरानी) बनने का सपना देखने वाले नहीं जानते कि करियर 30 साल का होना है। जीवन उसके बाद भी है। अभी यू ट्यूब की कमाई भले नजर आ रही हो, कितने दिन चलेगी कोई नहीं जानता। जो नौकरी में है या ढूंढ़ रहा है उसका मालिक किसी दिन पाला बदल कर मूड खराब कर सकता है। उसके अलावा ये सब भी हो सकता है।
1. बुढ़ापे में कोई धन्ना सेठ दुकान खरीद कर बेरोजगार कर सकता है
2. पेंशन नहीं है, वेतन इतना नहीं कि नौकरी गई तो रिटायर मान लो
3. कैम्पस से सेलेक्शन होता नहीं है। हो जाए तो कुछ साल के लिए ही
4. जवानी नौकरी ढूंढ़ने और सेटेल होने में निकल जाती है
5. वेतन से एजुकेशन लोन की किस्त पूरी नहीं होगी
6. कुंठित संपादक कितने दिन नौकरी करने देगा कोई नहीं जानता
7. चैन से नौकरी नहीं कर सकते कर भी लिए तो हाथ कुछ नहीं आएगा
8. बुढ़ापे में अफसोस के अलावा कुछ साथ नहीं रहता है
9. बहुत नामी-गिरामी लोग रिटायर होने के बाद भी घिस रहे हैं
10. बहुत कम पत्रकारों के बच्चे भी कायदे से सेटल हो पाते हैं ।
पत्रकारिता अकेली नौकरी है जिसमें कॉरपोरेट की सारी बुराइयां हैं, अच्छाई एक नहीं। इसी तरह झोला टांग कर, दाढ़ी बढ़ाकर रहने का सुख तो है पर भूखे भी रहना पड़ता है और इतने पैसे नहीं मिलते कि बच्चों को पिज्जा बर्गर खिला सकें। बाकी तो जो है सो हइये है। बिहार में पोस्टिंग हो गई तो जो मुफ्त में मिलता है ऊहो गया।

मूलतः छपरा (बिहार) के रहने वाले संजय कुमार सिंह कई दशकों से दिल्ली में पूरी धाकड़ पत्रकारिता में जुटे हैं। लेकिन उन्होंने अपनी आजीविका का रास्ता अनुवाद क्षेत्र में खोजा है। अगर आप पत्रकार बनने की ख्वाहिश सोच रहे हैं तो आपको भी संजय कुमार सिंह जैसी ही कोई मजबूत डगर खोजनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *