शुक्र है खुदा का, बवाली डीएम हटा और बहराइच का जी जुड़ाय गया

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: किसी बेलगाम अपराधी की तरह अपने बंगले में पांच होमगार्ड को लाठियों से पीटा था डीएम अभय कुमार ने : आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया और उनकी बर्खास्‍तगी का हुक्‍म जारी किया : मगर जब बहराइच में हंगामा हुआ तो सरेआम अपने घुटने टेक दिया अभय कुमार ने :

कुमार सौवीर

लखनऊ : बहराइच के लोग अब खुश हैं। बहुत दिनों बाद उन्‍हें ईत्‍मीनान में सांस लेने का मौका मिल पाया है। वरना तो हमेशा यही अंदेशा बना रहता था कि न जाने जिले में किस के साथ क्‍या न हो जाए। डीएम का रवैया और उसकी लाठियों का चटखारा यहां के डीएम को भले खूब पसंद हो, लेकिन लोग-बाग की नींदें उखड़ जाती थीं। खासकर सरकारी कर्मचारियों की। लेकिन निर्वाचन आयोग के ताजा फैसले से अब लोगों की सांस में सांस आ गयी है। आयोग ने यहां किसी मवाली तक को शर्मिंदा कर देने वाले इस बेहद विवादित, बाहुबली जिला‍धिकारी को यहां से हटा दिया है।

आपको बता दें कि अभय कुमार की करतूतों को लेकर बहराइच में काफी लम्‍बे समय से आक्रोश फैला हुआ था। लेकिन तब तो हद ही हो गयी जब अभय ने अपने पांच होमगार्ड को अपने सरकारी बंगले में एक दिन जम कर लाठियों से रौंद डाला था। किसी शातिर जन्‍मना अपराधी तक को शर्मिंदा कर देने वाली अपनी हरकत के तहत अभय ने यह तक नहीं देखा कि यह सारे पांचों सुरक्षा कर्मचारी बाकायदा ठीक उसी तरह के सरकारी कर्मचारी हैं, जैसे खुद अभय कुमार।

आपको बता दें कि कोई दो महीना पहले जिले के डीएम बंगले में लगे चंद विशाल वृक्षों की चोरी हो गयी थी। दरअसल, पूरे प्रदेश में इस समय सरकारी बंगलों में लगे चंदन के पेड़ों की अवैध-आपराधिक चोरी की वारदातें चल ही रही हैं। बंगले में इस चोरी का सारा इल्‍जाम पांच होमगार्ड पर लगाते हुए डीएम अभय कुमार ने उन सभी सुरक्षाकर्मियों को बंगले में बुलाया और एक दारोगा की लाठी छीन कर उन पांचों तब तक लठियाया, जब वे लस्‍त-पस्‍त न हो गये। इस लाठी-बाजी के दौरान वे पांचों निरीह लोग अपने निर्दोष होने की कसम खाते रहे, चिल्‍लाते रहे, रोते रहे।

अभय का मन इससे भी नहीं पसीजा। इस डीएम ने उन पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा लिया और उनके खिलाफ बर्खास्‍तगी

लेकिन यह मामला जल्‍द ही जंगल की आग की तरह पूरे बहराइच में भडक गयी। होमगार्ड हड़ताल में चले गये। हंगामा खडा हो गया। मामला लखनऊ में सत्‍ता तक न पहुंच सके, इसके लिए अभय ने जोड़-तोड़ करनी शुरू कर दी। नतीजा यह हुआ कि देवीपाटन मंडल के आयुक्‍त सीधे बहराइच पहुंचे और अभय को सामने बुला कर बाकायदा माफी मंगवा दी।

अब वही डीएम अभय कुमार को अब निर्वाचन आयोग ने बहराइच से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *