यह हैं बार-कौंसिल के लोग। पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के परीक्षकों से भी बदतर

ज़िंदगी ओ ज़िंदगी

: यूपी बार कौंसिल की कार्यशैली से भड़का हंगामा : कानूनची लोगों की यूनियन के कर्ताधर्ताओं ने विधि-जगत के पहरूओं की नाक कटवा डाली : किसी मेंबर का नाम गलत, तो किसी की फोटो किसी दूसरे के फार्म पर चस्‍पां कर डाला :

श्‍वेतपत्र संवाददाता

लखनऊ : आपको यूपी भर में न्‍यायिक गुणवत्‍ता का जायजा लेना हो तो इसके लिए उप्र विधिज्ञ परिषद यानी यूपी बार कौंसिल से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है। बार कौंसिल की ताजा कार्यशैली और गैरजिम्‍मेदारी के खिलाफ प्रदेश भर के वकीलों में भारी असंतोष फैल गया है। बताया जाता है कि कौंसिल के सदस्‍यों के फार्मों में भारी गड़बडि़यां मिली हैं। जाहिर है कि कानूनची लोगों की यूनियन के कर्ताधर्ताओं ने विधि-जगत के पहरूओं की नाक कटवा डाली। हालत तो यहां तक बदतर रही है कि किसी मेंबर का नाम गलत दर्ज हो गया है, तो किसी की फोटो किसी दूसरे के फार्म पर चस्‍पां कर दी गयी है।

मामला तो तब तूल पकड़ गया जब अवध बार एसोसियेशन के एक वरिष्‍ठ नेता आरडी शाही के प्रमाणपत्र और आईडी कार्ड पर भारी गड़बड़ी मिलीं। हैरत की बात है कि यूपी बार कौंसिल के अध्‍यक्ष राघवेंद्र सिंह हैं, जो प्रदेश के महा अधिवक्‍ता हैं। पता चला है कि इस तरह की भारी तादात में गडबडि़यां मिली हैं। एक अधिवक्‍ता ने इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि बार कौंसिल ने दारू के बार वाले माहौल को भी पिछाड़ डाला है। कुछ भी हो, इस मामले में चर्चाएं तेज होने लगी हैं।

उधर आर डी शाही ने इस मामले को पहले तो मानवीय त्रुटि भी मानने की बात की है, लेकिन उसके साथ ही साथ यह भी लिखा है कि :- As a general secretary we and two joint secreretaries of oba took extensive exercise to collect near about 7000 forms for proposed verification and the same were deposited by presentnting in person .Both joint secretaries took their journey in a mini truck to allahabad with two employees of the bar and deposited the forms after getting it calculated .Now they are being rebuked for their good work due to misdeed of UPBC. Initially some draft were sent back to the advocates when they were not encashesd as the BCUP itself ptesenented the draft for encashment beyond time.Arun Singh Sumit Kumar Srivstava

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *