बलात्‍कारों पर खामोश रहने वाले लोग देवी-पूजन करते हुए जोशीले नारे लगाते हैं:- भारत माता की जय

मेरा कोना

: पाकिस्‍तान के खिलाफ भड़के देश के बेईमान : मां-बहन-बेटी की गालियां दोगे, और बात करोगे देश-प्रेम की : गिरहबान में झांकने के बजाय देश-प्रेम का अलख जगा रहे हैं हमारे देशवासी : सवाल यह है कि तुममे से कौन ऐसा है जो वाकई देश के प्रति निष्‍ठावान है :

परेश पाण्‍डेय

लखनऊ : बहुत गुस्से में है हिन्दुस्तान की पब्लिक. खत्म कर दो पाकिस्तान को !!! परमाणु बम गिरा दो!!! तबाह कर दो !!!!! उसको उसकी औकात याद दिला दो. फलां फलां !!!

बहुत बहुत प्यार करते है अपने देश को और बहुत गुस्से में है सब देशप्रेमी……….

बसों, ट्रेनों, सीढियों पर पान गुटके थूकने वाले देशप्रेमी.

रोंग साइड से वाहन निकलने की जुगाड में लगे हुए देशप्रेमी.

सडको पर पहले निकलने की कोशिश में ट्राफिक जाम करने वाले देशप्रेमी.

सालों से टैक्स चोरी कर रहे देशप्रेमी.

१०–२० रुपये बचाने के लिए चीनी सामान खरीदने वाले देशप्रेमी.

अंडरवर्ल्ड के पैसो से बनी खानों की फिल्मो को ३००-५०० करोड का फायदा पहुचने वाले देशप्रेमी.

अपनी सुख सुविधाओ में जरा भी कटौती नहीं करने वाले और टैक्स में ज़रा सी बढ़ोतरी पर छाती पिटने वाले देशप्रेमी.

रेलों का किराया २ रुपये बढ़ने पर छाती पिटने वाले देशप्रेमी.

अलग अलग प्रदेशो के नाम पर लडने वाले देशप्रेमी.

अलग अलग भाषा वालो से नफ़रत करने वाले देशप्रेमी.

पानी के लिए लडने सरकारी संपत्तियो को स्वाहा करने वाले देशप्रेमी.

आरक्षण के लिए संपत्तियो को स्वाहा करने वाले देशप्रेमी.

गाय के नाम जातिवादी लड़ाई लडने वाले देशप्रेमी.

ट्रेनों के संडासो में गंदे तरीको से शौच कर पानी न डालने वाले देशप्रेमी.

खुली सडको पर बेशर्मो की तरह पेशाब वाले देशप्रेमी.

नन्हे मासूमो और औरतो की इज्जत तार तार करने वाले देशप्रेमी.

ट्रेनों में रिश्वत देकर टिकट की जुगाड करने वाले देशप्रेमी.

बिजली के खम्बो पर तार डालकर बिजली चुराने वाले देशप्रेमी.

मंदिरों में निचली जाती वालो को न घुसने देने वाले देशप्रेमी.

जहरीला मिलावटी सामान बेचने वाले देशप्रेमी.

एक दूसरे से और दूसरों की तरक्कियो से जलने वाले देशप्रेमी.

सचमुच बहुत गुस्से में है ऐसे देशप्रेमी.

सलाम ऐसे देश प्रेमियों को…….

लखनऊ में लम्‍बे समय तक पुलिस अधिकारी रहे परेश पाण्‍डेय का नाम आज भी एक नौजवान युवक के तौर पर दर्ज है। दो साल पहले ही परेश पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके हैं। उपरो‍क्‍त लाइनें परेश को उनके किसी वाट्सअप मित्र ने भेजी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *