डिम्पल यादव की चुनाव याचिका पर सुनवाई कल

बिटिया खबर

चुनाव याचिका को जल्द निपटाने को हाईकोर्ट में अर्जी

लखनऊ : प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव के चुनाव को रद्द करने के लिये हाई कोर्ट इलाहाबाद में चल रहे मुकदमें को जल्द निपटाने की एक अर्जी याचिकाकर्ता प्रभात पाण्डेय की ओर से पेश की गई है। प्रभात पाण्डेय वोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल की ओर से गत साल हुये कन्नौज के संसदीय उपचुनाव में प्रत्याशी थे। प्रभात पाण्डेय ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की पत्नी श्रीमती डिम्पल यादव पर आरोप लगाया है कि श्रीमती यादव के लोगों ने चुनाव को निर्विरोध करवाने के लिये उनका व पार्टी के अन्य लोगों का बन्दूक की नोक पर अपहरण करवा लिया था व निर्वाचन कार्यालय में ही पर्चा फाड़ के फेंक दिया था।

न्यायमूर्ति डीपी सिंह मामले की सुनवाई कर रहे हैं। न्यायालय ने गत साल जुलाई महीने में डिम्पल यादव को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था इसलिये मामला सुर्खियों में आया था। न्यायालय के सख्ती दिखाने के बाद श्रीमती डिम्पल यादव अपने वकील के माघ्यम से अदालत में पेश हुईं व गत साल अक्टूबर महीने में जवाब दाखिल किया। इसके बाद मुकदमा लगभग हर सप्ताह सुनवाई में आता रहा किन्तु बहुत निचले पांवदान पर सूचीबद्ध होने के कारण सुनवाई नहीं हो पा रही थी।

च्ंकि लोकसभा के चुनाव सन्निकट हैं अतः विलम्ब हाने के कारण चुनाव रद्द होना बेमानी हो जायेगा व याचिका निरर्थक हो जायेगी। इसलिये याचिकाकर्ता ने अदालत में अर्जी लगाकर कहा है कि मामले की दिन प्रतिदिन सुनवाई करके याचिकाकर्ता को न्याय दिया जाये जिससे राजनीति में बढ़़ते अपराधीकरण को रोका जा सके।

अब पर न्यायालय के आदेश का इंतजार है। मामले की अगली सुनवाई बुधवार यानी 17जुलाई को होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *