कुवैत से आया फोन: तलाक़ तलाक़,तलाक़

बिटिया खबर

: और एक फोन-कॉल में ही अफसाना और उसके सड़क पर पहुंच गये : ठेंगे पर रख दिया गया तीन तलाक को संगेय अपराध मानने का कानून : फतेहपुर में हुआ मामला, अब तक कोई भी मौलवी-मुल्‍ला अफसाना के अफसाने पर गौर करने नहीं पहुंचा :

चंद्रभान सिंह

फतेहपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बाद जहाँ मुस्लिम महिलाओ को तीन तलाक पर कानून बनाने का प्रयास चल रहा  है वहीँ उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में विदेश से पति ने फोन कर अपनी पत्नी को तलाक दे दिया | पति के तलाक दिए जाने पर पीड़ित महिला  एसपी से न्याय की गुहार लगा रही है |  मामले में एडिशनल एसपी बोले कि  मामला संज्ञान में आया है, अगर महिला द्वारा कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी |

तीन तलाक से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

तलाक तलाक तलाक

पुलिस ऑफिस की चौखट में पिता रहीश  और पुत्री अफसाना  अपने दो मासूम बच्चो के साथ इंसाफ की गुहार लगा रही है।  पीड़ित  अफसाना  जाफरगंज थाने के दलेलखेड़ा गांव की रहने वाली है जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व गाँव के ही ख्वाजा अली के साथ हुई थी। अफसाना की माने तो शादी के बाद से  ससुराल वालो ने उसे  प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और एक वर्ष पूर्व पति विदेश कमाने चला गया।  विदेश से अफसाना  के पति ख्वाजा अली  ने गुजरे २४ नवम्बर को फोन कर तलाक दे दिया है ।  जिसके बाद से अफसाना  अपने दो मासूम बच्चो के साथ इंसाफ की गुहार लगाने के लिए जिले के अधिकारियो के चौखट के चक्कर काट रही है | तीन तलाक की  पीड़िता अफसाना   की माने तो शादी के बाद से ससुराल वाले पिता से नगद धन और जमीन दिलाने के लिए परेशान किया करते थे और उसके इंकार करने पर शादी के दस वर्ष बाद विदेश से फोन कर तलाक दिलवा दिया।

फतेहपुर से जुड़ी खबरों को देखने के लिए निम्‍न लिंक पर क्लिक कीजिए:-

फतेहपुर

अफसाना  के पिता रहीश  का कहना है कि  बेटी की शादी किसी तरह किया था लेकिन बेटी के ससुराल वाले दहेज़ के लिए अक्सर बेटी को प्रताड़ित किया करते थे और तीन वर्ष पूर्व बेटी के ससुराल वालो को दो लाख रुपये देकर बेटी को विदा कर दिया था लेकिन दामाद ने कुवैत से 24 नवम्बर को फोन कर बेटी को तलाक दे दिया | बेटी को तलाक दिए जाने के बाद से पुलिस के आलाधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है ,आश्वासन दिया गया  है कि  जाँच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी | इस मामले में एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि  पीड़ित महिला के पति द्वारा  कुवैत से फोन कर तलाक दिए जाने का  मामला संज्ञान में आया है, अगर महिला द्वारा कोई तहरीर प्राप्त होती है तो उचित कार्यवाही की जाएगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *