अब या तो जागरण का रिपोर्टर झूठा है, या फिर बाकी रिपोर्टर गिरोहबंद

सैड सांग

: यह हालत है लखनऊ के हिन्दी अखबारों की विश्वेसनीयता की : लखनऊ मेट्रो में दो किमी की दूरी में बंदर-बांट कर लिया लखनऊ के बड़े रिपोर्टरों ने : जागरण ने तो मैट्रो की जन्मकुण्डली बांची थी, बाकी ने आंकड़ों में फेरबदल कर दिया :

कुमार सौवीर

लखनऊ : लखनऊ के पत्रकारों की महिमा अपरम्पार है। मामला क्या भी हो, यहां के अखबारों में तैनात तेज-तर्रार अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं। खबर में मौजूद आंकड़ों को जस का तस परोसने के बजाय, यहां के रिपोर्टरों ने अपना रवैया किसी शातिर षडयंत्री कारकून की तरह अख्तियार कर रखा है। फिलहाल तो अपने खुराफाती दिमाग वाले रिपोर्टरों ने लखनऊ के रिपोर्टरों ने एकाध इंच, फीट और मीटर ही नहीं, बल्कि पूरे के पूरे दो किलोमीटर की रेल लाइन को विवादों में फंसा दिया है।

यह कमाल कर दिखाया है इन रिपोर्टरों ने लखनऊ मेट्रो की प्रस्तारवित विस्तार योजना के साथ। हुआ यह कि लखनऊ मैट्रो के अधिकारियों ने लखनऊ मैट्रो की प्रगति और उसके आगामी विस्तार योजना का खाका जन-साधारण तक को पहुंचाने के लिए पत्रकारों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया था। इस बातचीत में मैट्रो अधिकारियों ने अगले महीने से शुरू होने वाले मैट्रो के संचालन के साथ ही साथ यह भी जानकारियां शेयर की थीं, कि सन-2031 तक लखनऊ मैट्रो का नजारा कैसा होगा। कौन-कौन से रूट इसके लिए चिन्हित किये गये हैं और इस पूरी योजना में शामिल की जा रही मैट्रो रेल लाइनों की दूरी तथा उस पर आने वाली कुल लागत वगैरह क्या होगा।

अगले दिन लखनऊ के अधिकांश अखबारों ने इस योजना को पूरे ढोल-ताशे के साथ परोसा और बताया कि इस नियत समय तक कुल 74 किलोमीटर तक मैट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। लेकिन इस खबर को दैनिक जागरण ने छपा तो जरूर, लेकिन इस दूरी को दूसरे अखबारों के ठीक उलट कर छाप दिया। जागरण ने छापा कि इस प्रस्तावित दूरी मात्र 72 किलोमीटर ही सीमित रहेगी।

जाहिर है कि इस पूरे में दो किलोमीटर की दूरी को चबा डालने वाले अंतर से पत्रकार जगत में भूचाल आ गया। सभी यह समझने की कोशिश में जुट गये कि आखिर यह अंतर किस आधार पर हुआ। जाहिर है कि या तो दैनिक जागरण ने इस मामले में लापरवाही का परिचय दिया, या फिर बाकी अखबारों ने किसी शातिर गिरोहबंदी की और तथ्यों  को मनचाहे आंकड़ों में बदल डाला। दोनों ही हालातों में यह आपराधिक षडयंत्र हुआ।

बहरहाल, प्रमुख न्यूज पोर्टल मेरी बिटिया डॉट कॉम को मिली सूचनाओं के मुताबिक इस प्रस्ता वित मैट्रो लाइन की कुल दूरी मात्र 71 किलोमीटर 170 मीटर ही है। इसका पूरा ब्योरा की फोटो में आप सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *