अखिलेश यादव ! महिला को दौड़ा रही है आपकी पुलिस

बिटिया खबर

जानकारी हासिल करने के लिए 10 महीने दौड़ाया साइबर सेल का

नोएडा : एक युवती आइपी एड्रेस के ब्योरे के दस महीने से साइबर सेल का चक्कर काट रही है, लेकिन अब तक उसे नहीं मिला है। युवती ने महिला थाने में एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म व दहेज के लिए शादी तोड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती अंदेशा जता रही है कि अगर समय से आइपी एड्रेस नहीं मिला तो आरोपी युवक को कोर्ट से राहत मिल सकती है। इसके बाद युवती ने एसएसपी से शिकायत की है।

सेक्टर-12 में रहने वाली युवती ने मर्चेट नेवी के अधिकारी अभिमन्यु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। युवती का आरोप है कि अभिमन्यु ने 2009 से 2012 तक शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और फिर धोखा दे दिया। मुकदमा दर्ज कराने के बाद कोर्ट में अपना पक्ष मजबूत करने के लिए युवती ने साइबर सेल से कॉल डिटेल व आइपी एड्रेस का ब्योरा मांगा था। लेकिन अब तक दस महीने हो गए और ब्योरा नहीं मिला। दस माह में वह सैकड़ों बार कार्यालय गई, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की।

एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि युवती की शिकायत पर साइबर सेल को सभी साक्ष्य इकट्ठा कर कोर्ट में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है और अगर इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बरती गई है तो कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *