बिटिया ईमान से भटकी, तो अल्लाह भीतर से संगसार करने लगा

बिटिया खबर

: पेट में अचानक जबर्दस्‍त दर्द उठा तो हाफिज जी बोले कि बुर्का नहीं पहनती है, इसलिए उसे नजर लग गयी : पापा ने कहा तो वाट्सऐप की डीपी हटायी और फेसबुक एकाउंट बंद कर दिया : अल्‍ट्रा-साउंड में पता चला कि गॉल-ब्‍लॉडर और बायें गुर्दे में पथरी है :

जोया मंसूरी

कानपुर : कुछ महीने पहले अचानक पेट मे बहुत तेज़ दर्द हुआ… दवा खाई लेकिन आराम नही मिला… लगभग पाँच घण्टे बराबर दर्द बना रहा, फिर अपने आप ठीक हो गया… फिर अक्सर पेट मे इसी तरह अचानक दर्द होने लगा जो तीन चार घण्टे बराबर रहता और अपने आप ठीक हो जाता… अम्मी परेशान थी क्योंकि जब दर्द उठता था तो कोई दवा काम नही करती थी…

अम्मी को लगा कोई टोना टुटका तो नही हुआ है इसलिए उन्होंने हाफिज जी से सलाह ली… उन्होंने बताया कि बिटिया को नज़र लगती है… उनका इशारा शायद बुर्का पहनाने को लेकर था जो मैं समझ गई पर उन्होंने खुल कर नहीँ कहा इसलिए अम्मी नहीँ समझ पाई… अम्मी ने पापा को फोन करके बताया, पापा ने मुझसे बात की और कहा व्हाट्सअप पे अपनी डीपी मत लगाया करो, फेसबुक पे जो डीपी लगी है उसे भी हटा दो… मैंने व्हाट्सअप की डीपी हटा दी और फेसबुक एकाउंट बन्द कर दिया क्योंकि मैं ज्यादातर वक्त इसी आईडी पे बिताती हूँ…

इतना करने के बाद भी दर्द में आराम नही मिला और हर दो तीन दिन में दर्द उठता रहा… फिर अम्मी ने डॉक्टर को दिखाया और उसने अल्ट्रासाउंड की सलाह दी…रिपोर्ट में गॉल ब्लैडर और लेफ्ट किडनी में एक एक स्टोन होने की बात पता चली… डॉक्टर ने कहा गॉल ब्लैडर का स्टोन तो ऑपरेशन से ही जाएगा पर किडनी के स्टोन की दवा चालू कर सकती है… उनकी दवा शुरू हो गई… दो दिन पहले फिर से अल्ट्रासाउंड करवाया, आश्चर्यजनक रूप से लेफ्ट किडनी और गॉल ब्लैडर का स्टोन गायब हो चुका था और दवा कॉन्टीन्यू चलने के बावजूद राइट किडनी में एक 4 एमएम का स्टोन दिख रहा था…

अभी थोड़ी देर पहले हाफिज जी मिले, अम्मी साथ थी… उन्होंने उनको सारा मामला बताया… हाफिज जी बोले, शायद बिटिया ईमान से भटक गई है, अल्लाह भीतर से संगसार कर रहा है…

अब हँसते हँसते पेट में दर्द हो रहा है… नमन रहेगा…

कानपुर की रहने वाली जोया मंसूरी फिलवक्‍त एसोसियेशन ऑफ फेसबुक फेक अकाउंट होल्‍डर्स इन इंडिया की स्‍वयंभू अध्‍यक्ष हैं। आजकल वे एक नयी यूनिवर्सिटी की स्‍थापना में जुटी हैं, जिसमें ऐसे प्रभावी हॉर्न पर सघन शोध किया जाएगा ताकि हवाई जहाजों के चलने-चलाने में बेहतर सुभीता हो सके। लब्‍बोलुआब यह कि जोया खरी बात बेहद रोचक अंदाज में पेश करने में महारत हासिल किये हैं। खास कर धर्म के उन शिगूफों पर, जिसे मुल्‍ला-पंडित लोग अपने स्‍वार्थ के लिए बुना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *